100+ BEST MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE in Hindi | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

मोटिवेशनल शायरी / MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE: हम सभी जानते हैं जीवन में किसी भी चीज़ में सफलता आसानी से नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की अवश्यक्ता होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल के मेहज़ एक कदम की दूरी पे होते हैं, पर परिस्थितियों के कारण उस सफलता से दूर हो जाते हैं। बहुत लोग परिस्थितियों से  परेशान होकर हार मान लेते हैं।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

MOTIVATIONAL SHAYARI | MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI MESSAGES | MOTIVATIONAL SHAYARI IMAGES | MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI | MOTIVATIONAL SHAYARI STATUS

New MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE Status in Hindi

मोटिवेशनल शायरी / MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE: हम सभी जानते हैं जीवन में किसी भी चीज़ में सफलता आसानी से नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की अवश्यक्ता होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल के मेहज़ एक कदम की दूरी पे होते हैं, पर परिस्थितियों के कारण उस सफलता से दूर हो जाते हैं।

बहुत लोग परिस्थितियों से  परेशान होकर हार मान लेते हैं। इसिके लिए आपके होंसले और मनोबल को दृढ़ रखने के लिए हम इस पोस्ट में ढेर सारे MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Messages, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Images, MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Status आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE Status in Hindi | मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इन हिंदी

MOTIVATION 43

जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!

MOTIVATION 48

गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं

MOTIVATION 56

 रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

MOTIVATION 62

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है |

MOTIVATION 70

 फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

MOTIVATION 77

 होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!

MOTIVATION 84

सफलता के लिए किसी भी
ख़ास समय का इंतज़ार मत करो!
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।

MOTIVATION 91

 खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।

MOTIVATION 98

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
      कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

MOTIVATION 97

 जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
      हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

MOTIVATION 90

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।

MOTIVATION 83

 जिसने कहा कल दिन गया टल
जिसने कहा परसो बीत गए बरसो
जिसने कहा आज उसने किया राज।

MOTIVATION 76

जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है,
तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

MOTIVATION 69

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

MOTIVATION 63

बुझी शामा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है |

MOTIVATION 55

 अपने खिलाफ बातें सुन
कर हिम्मत मत हरा करो
क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं
तमाशायी करते हैं।

MOTIVATION 49

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,
उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा

MOTIVATION 41

नाम उन्हीं का ऊंचा होता है
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं..!!

MOTIVATION 34

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा ..
अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी ,
अभी पूरा आसमान बाकी है

MOTIVATION 26

जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही अपने दिल में
उम्मीद को जिंदा रखा है.!!

MOTIVATION 20

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !

MOTIVATION 13

 न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उमर भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।

MOTIVATION 6

सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

MOTIVATION 5

तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है,
चिंता न करना इसे लेकर।

MOTIVATION 11

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।

MOTIVATION 19

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !

MOTIVATION 27

अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है..!

MOTIVATION 32

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।

MOTIVATION 40

तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो
अपना प्यार अपना पैसा और अपना
अगला कदम..!!

MOTIVATION 47

सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे ,
तो इंतेजार ही करते रह जाओगे
हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो

MOTIVATION 54

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है..

MOTIVATION 61

जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता |

MOTIVATION 68

पत्थर नहीं हूँ मैं, मुझमें भी नमी है,
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है |

MOTIVATION 82

 एक शायर ने सही कहा हैं के ,
सपने देखने वालो के लिए रात
छोटी पड़ जाती है और सपना
पूरा करने वालो के लिए दिन।

MOTIVATION 89

सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो
आती ही है पर यहां मंजिल भी
उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते।।

MOTIVATION 96

छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
      जी ले अपनी जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
      तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
      बस मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

MOTIVATION 95

  रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
        जिंदगी में कुछ खोकर पाने का मजा ही कुछ और है
        जिंदगी में हार जीत तो लगी ही रहती है
        लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है

MOTIVATION 87

मंज़िल भी ज़िद्दी है
रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसला भी तो जिद्दी हैं।

MOTIVATION 81

 अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।

MOTIVATION 74

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो….

MOTIVATION 67

पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना,
बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार – बार,
तिनका – तिनका उठाना होता है |

MOTIVATION 60

जो हार से हार जाता है ,
वो कभी नहीं जीत पाता है।

MOTIVATION 53

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

MOTIVATION 45

मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

MOTIVATION 38

 अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का !!

MOTIVATION 33

 जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते ।

MOTIVATION 25

कठिन डगर पर चल कही
तू अपनी मंजिल को पाएगा
ऐ मुसाफिर चलने का
हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.!!

MOTIVATION 18

 जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!

MOTIVATION 12

हार तब होती है जब मान लिया जाये
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये।

MOTIVATION 4

 अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है।

FAQ’s

मोटिवेशनल शायरी का इतिहास क्या है?

मोटिवेशनल शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत भारतीय संस्कृति से हुई थी। इसका उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना था।

See also  100+ BEST DOSTI SHAYARI IN HINDI | दिल को छूने वाली दोस्ती शायरी इन हिंदी

मोटिवेशनल शायरी का उपयोग क्या होता है?

जवाब: मोटिवेशनल शायरी का उपयोग लोगों को प्रेरित करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।

मोटिवेशनल शायरी कैसे विकसित हुई है?

मोटिवेशनल शायरी विभिन्न युगों में विकसित हुई है। इसकी शुरुआत भारतीय संस्कृति से हुई थी। इसके बाद इसे अलग-अलग रूपों में विकसित किया गया।

मोटिवेशनल शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?

मोटिवेशनल शायरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। इसके जरिए लोग अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं।

मोटिवेशनल शायरी के लिए उपयोगी शायर कौन से होते हैं?

मोटिवेशनल शायरी के लिए उपयोगी शायर निम्नलिखित होते हैं:
जवेद अख़्तर
अमिताभ भट्टाचार्या
निदा फ़ाज़ली
जान निसार अख़्तर
गुलज़ार

5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

5 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
5
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x