100+ BEST ATTITUDE SHAYARI | एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी

घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI.
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

ATTITUDE SHAYARI IN HINDI | ATTITUDE SHAYARI BOY | ATTITUDE SHAYARI 2 LINE | ATTITUDE SHAYARI IMAGES | ATTITUDE SHAYARI STATUS | CAREFREE ATTITUDE SHAYARI

एटीट्यूड शायरी / ATTITUDE SHAYARI 2 LINE Status in Hindi: घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, और वही ऐटिटूड इस पोस्ट की ढेर सारे ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI , ATTITUDE SHAYARI 2 LINE , HINDI ATTITUDE SHAYARI 2 LINE आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

NEW Attitude Shayari Status 2 LINE in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस 2 लाइन इन हिंदी

ATTITUDE-SHAYARI-2-LINE-IN-HINDI-(86)
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

ATTITUDE-SHAYARI-2-LINE-IN-HINDI
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से। 

Slide74

उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है।

ATTITUDE-SHAYARI-2-LINE-IN-HINDI-

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.

ATTITUDE-SHAYARI-2-LINE-IN-HINDI-
ATTITUDE SHAYARI

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

Slide79
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

Slide77
ATTITUDE SHAYARI

कैहते  हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

Slide76
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

Slide75
ATTITUDE SHAYARI

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Slide91
ATTITUDE SHAYARI

 न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!

Slide89
ATTITUDE SHAYARI

कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है। 

Slide90
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

जो इज़्ज़त  से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!! 

Slide88
ATTITUDE SHAYARI

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता। 

Slide87
ATTITUDE SHAYARI

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं। 

Slide85
ATTITUDE SHAYARI

माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर 

Slide84
ATTITUDE SHAYARI

जो मेरे में कोई कमी हो
तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे 

Slide83
ATTITUDE SHAYARI

करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है! 

Slide81
ATTITUDE SHAYARI

 जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।

Slide82
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

पैहले  दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !! 

Slide71
ATTITUDE SHAYARI

बिगड़ गया तो आफत जैसा
वैसे काफी शरीफ हूँ मै| 

Slide70
ATTITUDE SHAYARI

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं। 

Slide69
ATTITUDE SHAYARI

कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूँ मैं। 

Slide68
ATTITUDE SHAYARI

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते। 

Slide67
ATTITUDE SHAYARI

अपनी हर फतह पर इतना गुरूर मत कर,
मिट्टी से पूछ आज सिकंदर कहाँ है। 

Slide66
ATTITUDE SHAYARI

पहचान तो सबसे है हमारी,

लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..

 

Slide65
ATTITUDE SHAYARI

स्कूल में सबसे पीछे था मैं
आज सब मेरे पीछे है. 

Slide63
ATTITUDE SHAYARI

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं ! 

Slide64
ATTITUDE SHAYARI

तरक्की इतनी करो, सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं 

Slide62
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो. 

Slide61
ATTITUDE SHAYARI

हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं. 

Slide45

बहुत बुरा हु सब कहते है
शायद इसीलिए
सब औकात में रहते है 

Slide56
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो ! 

Slide51
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है.. 

Slide43
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

 मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।

Slide41
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

चेहरे पे एक चेहरा लगाना पड़ता है
मैं ठीक हुं कह के मुस्कुराना पड़ता है 

Slide60
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए. 

Slide34 1
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती ! 

Slide37 1
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम। 

Slide23 1

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी 

Slide58

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..! 

Slide44
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही जिद पर जीया करते है। 

Slide59

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके! 

Slide32 1

मिल जाए आसानी से उसकी खवाइश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में ही नहीं है| 

Slide47

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल। 

Slide57
😎😎😎 ATTITUDE SHAYARI 😎😎😎

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.! 

Slide53

हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही,
हमारा नाम चलता है… 

Slide16 e1685382103630
😎😎😎 ATTITUDE SHAYARI 😎😎😎

 खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।

Slide40

 ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।

Slide20
😎😎😎 ATTITUDE SHAYARI 😎😎😎

 ज़लज़ले  ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।

Slide19

जिस नज़र से नज़र अंदाज़ करते हो,
उन्ही नजरों से ढूंढते रह जाओगे। 

Slide39

 

” घमंड कभी न दिखा किसी को,

जिदंगी में किस्मत सबकी बदलती है,

शीशा तो वही है मगर,उसमे तस्वीर हर वक्त बदलती है। ”

Slide50

 मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।

Slide35 1

 मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे
क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है..!!

Slide21 1

आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है। 

Slide7 1

” शायर ही किताब लिखते है,

हम बादशाह है इतिहास लिखते है। ”

 

Slide31 1

 

कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए, 

ना करे तो दफा कीजिए।

Slide46

 मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं कयामत के हर तूफान से बड़ा होता हूँ।

Slide2 1

” अकेला हु पर कोई गम नही,

जहा हमारी इज्जत नही वहा हम नही। ”

 

Slide38

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं। 

Slide14 e1685382087411

कामयाब होने के लिए
अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है। 

Slide8 1

 

हम भी दरिया है

हमे अपना हुनर मालूम है,

जिस तरफ भी चल पडेंगेरास्ता हो जायेगा।

Slide3 1

 हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.

Slide25 1

” ज़माना जलता है मुझसे,

लेकिन आज और जलाएंगे,

पहले ही बहुत दुश्मन है,हम थोड़े और बनायेंगे। ”

 

Slide30 1

तुम  ज़रा  हाथ  मेरा  थाम  के  देखो  तो  सही
लोग  जल  जायेंगे  महफ़िल  में ,
चिरागों  की  तरह | 

Slide54

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं ! 

FAQ’s

एटीट्यूड शायरी क्या होती है?

एटीट्यूड शायरी एक ऐसी कविता होती है जो आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करती है। इसमें आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषय होते हैं।

See also  100+ POWERFUL SAD SHAYARI / SAD SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक सैड शायरी / सैड शायरी इन हिंदी

एटीट्यूड शायरी का उपयोग क्या होता है?

एटीट्यूड शायरी का उपयोग आमतौर पर आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।

एटीट्यूड शायरी का इतिहास क्या है?

एटीट्यूड शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत अल्ताफ़ हुसैन हाली के द्वारा की गई थी जो एक उर्दू शायर थे। उन्होंने अपनी शायरी में अपने व्यक्तिगत एटीट्यूड को व्यक्त किया था। इसके बाद, एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न भाषाओं में फैलाव पाया।

एटीट्यूड शायरी कैसे विकसित हुई है?

एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न रूपों में विकास किया है। इसमें आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषय होते हैं। इसके साथ ही, एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न भाषाओं में फैलाव पाया है।

एटीट्यूड शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?

एटीट्यूड शायरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है। इसके साथ ही, एटीट्यूड शायरी आपके व्यक्तिगत या सामाजिक जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है।

एटीट्यूड शायरी का उपयोग कहां किया जाता है?

एटीट्यूड शायरी का उपयोग आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किया जाता है। इसके अलावा, यह व्यक्तिगत या सामाजिक जीवन में भी उपयोग किया जाता है।

एटीट्यूड का हिंदी में अर्थ क्या है?

एटीट्यूड का हिंदी में अर्थ होता है “रवैया” या फिर “व्यक्ति का आचार, व्यवहार या चाल चलन”। एटीट्यूड शब्द का उपयोग व्यक्तिगत या सामाजिक व्यवहार को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है। एटीट्यूड शब्द का उपयोग आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषयों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

See also  100+ BEST BREAKUP SHAYARI IN HINDI | ब्रेकअप शायरी हिंदी
5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x