100+ BEST MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE in Hindi | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

मोटिवेशनल शायरी / MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE: हम सभी जानते हैं जीवन में किसी भी चीज़ में सफलता आसानी से नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की अवश्यक्ता होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल के मेहज़ एक कदम की दूरी पे होते हैं, पर परिस्थितियों के कारण उस सफलता से दूर हो जाते हैं। बहुत लोग परिस्थितियों से  परेशान होकर हार मान लेते हैं।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

MOTIVATIONAL-SHAYARI-(101)

दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

MOTIVATION 94
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
      बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
      ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
      जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

MOTIVATION 88
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
      मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।

MOTIVATION 79
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
      हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
     उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
      बस हमारी सोच बदल जाती है!

MOTIVATION 73
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

MOTIVATION 65
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 पतझड़ हुए बिना
      पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
    कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
     अच्छे दिन नहीं आते।

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

MOTIVATION 46
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते

MOTIVATION 39
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
     बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

MOTIVATION 31
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !

MOTIVATION 23
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
   आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे !!

MOTIVATION 17
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !

MOTIVATION 10
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

MOTIVATION 3
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
   मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।

MOTIVATION 2
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
 बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II

MOTIVATION 9
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

MOTIVATION 16
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

 जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

MOTIVATION 24
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

 निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है

MOTIVATION 30
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

MOTIVATION 37
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

MOTIVATION 44
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो
कल फिर फायदा ही फायदा है..!!

MOTIVATION 51
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

MOTIVATION 58

 हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।

MOTIVATION 66

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते |

MOTIVATION 72

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

MOTIVATION 80

 ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की

MOTIVATION 86

 उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

MOTIVATION 92

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

MOTIVATION 100

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना खुद है ज़माने से हम नहीं।।

MOTIVATION 99

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी राजा क्या है…..

MOTIVATION 93

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
    ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

MOTIVATION 85

 रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।

MOTIVATION 78

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

MOTIVATION 71

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ  बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

MOTIVATION 64

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

MOTIVATION 57

 बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो

MOTIVATION 50

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

MOTIVATION 42

ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!

MOTIVATION 36

 बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी से समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

MOTIVATION 29

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है..!

MOTIVATION 22

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तज़रबा होगा

MOTIVATION 15

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

MOTIVATION 8

 नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

MOTIVATION 1

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, 
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II

MOTIVATION 7

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

MOTIVATION 14

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

MOTIVATION 21

कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो

MOTIVATION 28

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!

MOTIVATION 35

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है।

5 1 vote
Article Rating
See also  120+ ROMANTIC SHAYARI in Hindi to Make Your Heart Flutter| रोमांटिक शायरी इन हिंदी आपके दिल को झूमा देंगी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

5 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
5
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x