100+ BEST DOSTI SHAYARI IN HINDI | दिल को छूने वाली दोस्ती शायरी इन हिंदी

DOSTI SHAYARI IN HINDI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे करीबी दोस्त को भेज कर, अपनी दोस्ती की भावनाओ को शब्दों में बता सकते हैं| सच्ची दोस्ती का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं|
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

DOSTI SHAYARI 2 LINE | DOSTI SHAYARI 2 LINE MESSAGE | DOSTI SHAYARI IMAGES | DOSTI SHAYARI 2 LINE STATUS | DOSTI SHAYARI HINDI | BEAUTIFUL DOSTI SHAYARI

New DOSTI SHAYARI in Hindi Status

दोस्ती शायरी / DOSTI SHAYARI in Hindi DOSTI SHAYARI IN HINDI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे करीबी दोस्त को भेज कर, अपनी दोस्ती की भावनाओ को शब्दों में बता सकते हैं| सच्ची दोस्ती का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं|

इसी लिए हम यह पोस्ट लाये है जिसमे आपके लिए ढेर सारे DOSTI SHAYARI IN HINDI, DOSTI SHAYARI IN HINDI Messages, DOSTI SHAYARI IN HINDI Images, DOSTI SHAYARI IN HINDI Status आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तो को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

DOSTI SHAYARI in Hindi Status | दोस्ती शायरी इन हिंदी स्टेटस

DOSTI24
DOSTI SHAYARI

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

DOSTI16
DOSTI SHAYARI 2 LINE

एक सच्चा दोस्त वह है
जो तब चलता है
जब बाकी दुनिया चली जाती है….

DOSTI SHAYARI IN HINDI(101)
DOSTI SHAYARI 2 LINE

दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं!!

DOSTI SHAYARI IN HINDI
DOSTI SHAYARI 2 LINE

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम

DOSTI SHAYARI IN HINDI
DOSTI SHAYARI 2 LINE

चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर
कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी ! !

DOSTI SHAYARI IN HINDI
DOSTI SHAYARI 2 LINE

कितने कमाल की
होती है ना दोस्ती
वजन होता है…
लेकिन बोझ नहीं होता….

DOSTI SHAYARI IN HINDI
DOSTI SHAYARI 2 LINE

दुनिया झूठी लगती है
बस यारी सच्ची लगती है

DOSTI66
DOSTI SHAYARI 2 LINE

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

DOSTI59
DOSTI SHAYARI 2 LINE

एक वफादार दोस्त हजारों
रिश्तेदारों से बेहतर है!

DOSTI51
DOSTI SHAYARI

दोस्त और शिष्टाचार आपको
वहा ले जाएंगे जहा
धन नही ले जा पाएगा।

DOSTI45
DOSTI SHAYARI 2 LINE

आज कल की दोस्ती का सच तो यह है कि
लोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैं कि बस संतुलन बना रहे

DOSTI38
DOSTI SHAYARI 2 LINE

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।

DOSTI31
DOSTI SHAYARI

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उसमे सारे गुलाब रखते है।

DOSTI9
DOSTI SHAYARI

आज़माना अपनी यारी को पतझड़ में
मेरे दोस्त सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है..

DOSTI2
DOSTI SHAYARI

दुश्मनी में भी दोस्ती का सिला रहने दिया
उसके सारे खत जलाये बस पता रहने दिया

DOSTI1
DOSTI SHAYARI

बेवजह है तभी तो दोस्ती है…
वजह होती तो साजिश होती…!!!

DOSTI8
DOSTI SHAYARI

ये दोस्ती का गणित है साहब यहां दो
में से एक गया तो कुछ नहीं बचता..

DOSTI15
DOSTI SHAYARI

एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।

DOSTI23
DOSTI SHAYARI

ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं,
पर रोने नही देते।

DOSTI30
DOSTI SHAYARI

वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुस्कुराते? थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है।

DOSTI37
DOSTI SHAYARI

दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की।

DOSTI44
DOSTI SHAYARI

शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन
जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे
वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे

DOSTI52
DOSTI SHAYARI

जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं
और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए दोस्त सवार देते हैं।

DOSTI57
DOSTI SHAYARI IN HINDI

रंग तो बहुत है दुनिया मे
पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है
जिसमे न कोई बंधन न कोई
सीमा न ही कोई स्वार्थ है!

DOSTI65
DOSTI SHAYARI

देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, 
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की दवा वही है !

DOSTI72
DOSTI SHAYARI IN HINDI

जहां यारी होती है,
वहां फिर कोई पाबन्दी नहीं होती I

DOSTI79
DOSTI SHAYARI IN HINDI

उनके कर्जदार और वफादार रहिए
जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं ! क्योंकि
अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…
पर बात दोस्ती निभाने की थी !

DOSTI87
DOSTI SHAYARI IN HINDI

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।

DOSTI78
DOSTI SHAYARI IN HINDI

अनुभव कहता है –कि,
एक वफादार दोस्त हजार -हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है।

DOSTI93
DOSTI SHAYARI IN HINDI

बरसों बाद
कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि
चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !!

DOSTI100
DOSTI SHAYARI IN HINDI

ख़ुदा के वास्ते मौक़ा न दे शिकायत का
कि दोस्ती की तरह दुश्मनी निभाया कर!!

DOSTI98
DOSTI SHAYARI IN HINDI

दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए!!

DOSTI92
DOSTI SHAYARI IN HINDI

एक सच्चा दोस्त ज़िन्दगी की
हर राह को सुहाना सफर बना देती है!!

DOSTI85
DOSTI SHAYARI IN HINDI

वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त !!
मजा तो तब हैं जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

DOSTI71
DOSTI SHAYARI IN HINDI

जिनके साथ अपनों को भूल जाते है
वो होती है सच्ची यारी I

DOSTI63
DOSTI SHAYARI

एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा
अंडा नॉन-वेज नहीं होता बियर दारु नहीं होती

DOSTI58
DOSTI SHAYARI

सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।

DOSTI50
DOSTI SHAYARI

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दूसरी सुबह से शाम तक
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से
आखिरी सांस तक।।

DOSTI43
DOSTI SHAYARI

बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि
ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है

DOSTI36
DOSTI SHAYARI

सच्ची दोस्ती वही है
जो जान से ज्यादा
जुबान की कीमत रखें

DOSTI29

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।

DOSTI22

दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।

DOSTI14

जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है
और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ !!

DOSTI7

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूँढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढूँढी है

DOSTI13

अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो कि वो
आपका दोस्त बन जाए
लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका
न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए !!

DOSTI6

दोस्ती और मोहब्बत में फर्क सिर्फ
इतना है बरसों बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजर चुरा लेती और दोस्ती
सीने से लगा लेती है

DOSTI19

मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।

DOSTI27

दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

DOSTI35

दोस्ती चाय और शक्कर के
डिब्बे जैसी होती है
जहां होती है साथ-साथ होती है

FAQ’s

दोस्ती शायरी क्या होती है?

दोस्ती शायरी एक ऐसी कविता होती है जो दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करती है। इसमें आमतौर पर दोस्ती, वफादारी, उम्मीद, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं।

See also  BEST 100+ SAD SHAYARI / SAD SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक सैड शायरी / सैड शायरी इन हिंदी

दोस्ती शायरी का इतिहास क्या है?

दोस्ती शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग एक दूसरे के साथ दोस्ती का अभिवादन करने के लिए शायरी का उपयोग करते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और आज यह एक लोकप्रिय शैली है।

दोस्ती शायरी का उपयोग क्या होता है?

दोस्ती शायरी का उपयोग आमतौर पर दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।

दोस्ती शायरी कैसे विकसित हुई है?

दोस्ती शायरी विभिन्न युगों में विकसित हुई है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग एक दूसरे के साथ दोस्ती का अभिवादन करने के लिए शायरी का उपयोग करते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और आज यह एक लोकप्रिय शैली है।

दोस्ती शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?

दोस्ती शायरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि यह दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करती है। इसके अलावा, यह शायरी लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है और उन्हें एक दूसरे के साथ ज्यादा संवाद करने के लिए प्रेरित करती है।

5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x