100+ EMOTIONAL MATLABI SHAYARI / MATLABI SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक मतलबी शायरी / मतलबी शायरी इन हिंदी

MATLABI SHAYARI / मतलबीशायरी : "मतलबी शायरी" की दुनिया को अन्वेषण करें, जो मानवीय संबंधों और भावनाओं की जटिलताओं को व्यक्त करती है। मतलबी शायरी का इतिहास और महत्व जानें, और इस विशेष प्रकार की कविता के बारे में 15 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर खोजें।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

MATLABI SHAYARI | MATLABI SHAYARI IN HINDI | MATLABI SAD SHAYARI | MATLABI SAD SHAYARI IN HINDI

MATLABI-SHAYARI
MATLABI SHAYARI

NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI | मतलबी शायरी इन हिंदी

मतलबीशायरी / MATLABI SHAYARI: हम आज MATLABI SHAYARI की पोस्ट लाये हैं, मतलबी शायरी वह शायरी है जो किसी रिश्ते में धोखा खाने के एहसास को ज़ाहिर करने में मदद करती है | ऐसे दिल टूटने वाले एक्सपीरियंस से जो दूसरों पे विश्वास टूटने और एक दुनिया की असलियत पर प्रकाश डालती है। मतलबी शायरी व्यक्तियों को अपने आंतरिक उथल-पुथल को व्यक्त करने और भाषा की शक्ति में सांत्वना खोजने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। यह पोस्ट उन कठोर दिल मतलबी लोगों के लिए है जो किसी को धोका देना गलत नहीं समझे बल्कि उनके विश्वास का फायदा उठा कर अपनी ज़िन्दगी में आगे भड़ गए।

इस पोस्ट की MATLABI SHAYARI , MATLABI SHAYARI Messages, MATLABI SHAYARI Images, MATLABI SHAYARI Status के माध्यम से आप अपने अंदर के दर्द को  महसूस कर पाएंगे और किसी को समझा पाएंगे। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI STATUS | मतलबी शायरी इन हिंदी स्टेटस

MATLABI SHAYARI 101
MATLABI SHAYARI

नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानों से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से ..!

MATLABI SHAYARI
MATLABI SHAYARI

मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है ,
अच्छे वक्त में खूबियाँ ,
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है |

MATLABI SHAYARI 83
MATLABI SHAYARI

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है ,
कौन है यहां जो मतलबी नही है ।

MATLABI SHAYARI 74
MATLABI SHAYARI

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें ,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी ।

MATLABI SHAYARI 65
MATLABI SHAYARI

दुनिया की भीड़ में एक तन्हा सी रूह हूँ ,
चेहरे कई है मेरे जनाब
तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ ..!!

MATLABI SHAYARI 56
MATLABI SHAYARI

दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे , 
जब तक हम उनके काम आते थे ।

MATLABI SHAYARI 47
MATLABI SHAYARI

लोग भी बड़े मतलबी होते है ,
जब हो जरूरतें तो पास आते है ,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर ,
आपको छोड़ जाते हैं ।

MATLABI SHAYARI 38
MATLABI SHAYARI

खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ थे बस मतलब के लिए ।।

MATLABI SHAYARI 29
MATLABI SHAYARI

दुनिया मे सबको दरारो मे से
झाक ने की आदत है ,
दरवाजे खुले रख दो ,
कोई आस पास भी नही दिखेगा |

MATLABI SHAYARI 20
MATLABI SHAYARI

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझ से ,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ
तो कोई रिश्ता निकाल लेना ..!!

MATLABI SHAYARI 11
MATLABI SHAYARI

खर्च कर दिया खुद को ,
कुछ मतलबी लोगों पर ,
जो हमेशा मेरे साथ थे ,
सिर्फ मतलब के लिए ।

MATLABI SHAYARI 2
MATLABI SHAYARI

वक़्त , मौसम और लोग
सबकी एक सी फितरत होती है
कौन , कब कहाँ बदल जाये 
पता ही नहीं चलता .

MATLABI SHAYARI 1
MATLABI SHAYARI

जिन लोगों के प्यार में मतलब भरा होता है ….
उनकी मुलाकातों में मकसद भरा होता है ….

YOU MAY LIKE THIS: @MOOD SHAYARI & @SHAYARON KI SHAYARI

See also  100+ LOVE SHAYARI IN HINDI | LOVE SHAYARI 2 LINE | लव शायरी इन हिंदी

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL SHAYARI

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE SHAYARI

JAUN-ELIA-SHAYARI-CATG

JAUN ELIA SHAYARI

TEHZEEB-HAFI-SHAYARI-CATG

TEHZEEB HAFI SHAYARI

MATLABI SHAYARI 10
MATLABI SHAYARI

दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से ..!

MATLABI SHAYARI 19
MATLABI SHAYARI

मतलबी लोग दोस्तों की तरह नज़र आते हैं ,
जैसे भेड़िये कुत्तों की तरह |

MATLABI SHAYARI 28
MATLABI SHAYARI

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है !!

MATLABI SHAYARI 37
MATLABI SHAYARI

मतलबी दुनिया में लोग
अफ़सोस से कहते है कि , 
कोई किसी का नहीं … 
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि
हम किसके हुए …!!!

MATLABI SHAYARI 46
MATLABI SHAYARI

अपने मतलब के लिए लोग
भूखे इंसान को रोटी खिला देते हैं ..
फोटो निकालकर अपनी महानता की
फिर मतलबी दुनिया को दिखा देते हैं ..

MATLABI SHAYARI 55
MATLABI SHAYARI

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से !!
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं !!

MATLABI SHAYARI 64
MATLABI SHAYARI

हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं ..
मतलबी हैं यहां का हर शख्स
पैसों से यहां का काम चल रहा है ..

MATLABI SHAYARI 73
MATLABI SHAYARI

दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है ,
मतलब से भरे है यहां कुछ लोग
अपना दर्द उन लोगो के सामने
छुपाना ही पड़ता है ।।

MATLABI SHAYARI 82
MATLABI SHAYARI

जैसी तुम हो
वैसी ही दुनिया है ,
मतलबी तुम हो
मतलबी दुनिया है !

MATLABI SHAYARI 91
MATLABI SHAYARI

भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है ,
मतलबी लोगों की तरहा शायद ,
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है ।

MATLABI SHAYARI 100
MATLABI SHAYARI

इस झूठी और मतलबी दुनियां
में मन नहीं लगता !!
ए खुदा मुझे अपनी बाहों का दीदार करा दे |

MATLABI SHAYARI 99
MATLABI SHAYARI

मतलबी दुनिया के लिए कोई ,
रिश्ता मायने नहीं रखता ।

MATLABI SHAYARI 90
MATLABI SHAYARI

पीड़ा तो तब हुई , जब लोग अपने दिलो में
गिले शिकवे रखकर
माफ़ी मांग चले गये ,
सिर्फ अपने मतलब के लिए |

MATLABI SHAYARI 81
MATLABI SHAYARI

ये दिन है के यारो का भी भरोसा नही 
वो दिन थे के जब दुश्मन से भी नफरत ना थी !

MATLABI SHAYARI 72
MATLABI SHAYARI

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है ,
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है ..!!

MATLABI SHAYARI 63
MATLABI SHAYARI

वक्त कहाँ है किसी के पास ,
जब तक कोई मतलब न हो खास |

MATLABI SHAYARI 54

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

MATLABI SHAYARI 45

कुछ लोग दिलों से मतलब
और जुबान से प्यार करते है ,
आज कल मतलबी लोग
यही कारोबार करते है ।।

MATLABI SHAYARI 36

मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी ..!

MATLABI SHAYARI 27

प्यार हो या परिंदा ,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो ,
अगर लौट आया तो तुम्हारा ,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी ..

MATLABI SHAYARI 18

ऐ दोस्त , नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते है ,
ये मतलबी दुनिया तो सिर्फ उंगलियां उठाती है |

MATLABI SHAYARI 9

इस मतलबी दुनिया में ,
कौन हमारा अपना है ,
सब मतलब से मतलब रखते है ,
हमदर्दी तो बस एक सपना है |

MATLABI SHAYARI 8

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है ।

MATLABI SHAYARI 17

हर बार वक्त ही ख़राब हो ये जरुरी नहीं होता ,
कभी कभी अपने दोस्त भी धोखा दे जाते है !

YOU MAY LIKE THIS: @MOOD SHAYARI & @SHAYARON KI SHAYARI

See also  120+ ROMANTIC SHAYARI in Hindi to Make Your Heart Flutter| रोमांटिक शायरी इन हिंदी आपके दिल को झूमा देंगी

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL SHAYARI

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE SHAYARI

JAUN-ELIA-SHAYARI-CATG

JAUN ELIA SHAYARI

TEHZEEB-HAFI-SHAYARI-CATG

TEHZEEB HAFI SHAYARI

MATLABI SHAYARI 26

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला ।।

MATLABI SHAYARI 35

स्वयं की कमियों को बताता कोई नहीं
अपने मतलब के बगैर हाथ मिलाता कोई नहीं
प्यार से बात सभी करते हैं आपसे
मगर किसी का साथ निभाता कोई नहीं |

MATLABI SHAYARI 44

तुम जाते जाते इस प्यार को भी
मतलबी बना गये ,
और हम मरते मरते भी इस
मतलबी को प्यार कर गये ..!!

MATLABI SHAYARI 53

मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन ,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल ।

MATLABI SHAYARI 62

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें ,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें ।

MATLABI SHAYARI 71

इस मतलबी दुनिया में हर कोई
बदल जाता है जब उनको कोई
आपसे बेहतर मिल जाता है।

MATLABI SHAYARI 80

यूँ बात -बात पर जान हाज़िर मत कीजिये जनाब ,
लोग मतलबी होते है कहीं माँग न ले..!!

MATLABI SHAYARI 89

जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है 
तो उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है।

MATLABI SHAYARI 98

सब मतलब की यारी है ,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है ।

MATLABI SHAYARI 97

इस दौर ए जमाने ने मौज और
मतलब को दे दिया प्यार का नाम ,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे
सच्चे प्यार कि दास्तान ।

MATLABI SHAYARI 88

मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहुं !!
मैं खुद खुदा को मुसीबत मे याद करता हूँ !!

MATLABI SHAYARI 79

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं 
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूंगे भी बोल पङते हैं |

MATLABI SHAYARI 70

सम्भल के चलना दोस्त
इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर ,
बर्बाद करने के लिये
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग ।

FAQ’s

SHY का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

श्याम (shyaam) – एक शर्मीला व्यक्ति जो ध्यान से बचता है और साहसी नहीं है।

See also  100+ BEST MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE in Hindi | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

MUSE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

मूस (मू-स) – गहराई से सोचने और चिंतन करने वाला व्यक्ति।

SO SAD का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

तो साद (तो साद) – बहुत दुखद, बहुत दुखद।

RONAK का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

राग (रोनक) – एक तेज़, शोरगुल वाला और मौज-मस्ती करने वाला व्यक्ति।

SAIKO का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

साइको (साई-को) – आश्चर्य व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त एक मुहावरेदार अभिव्यक्ति।

SITAM का हिन्दी में क्या अर्थ होता है?

सीतम (सितम) – एक व्यक्ति जो शांत, शांत और अच्छा व्यवहार करने वाला हो।

Positive Attitude का हिंदी में क्या अर्थ है?

जीवन और कार्य के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण।

VAKTA का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

वक्ता (वक्ता) – वह व्यक्ति जो सच बोलता हो और ईमानदार हो।

OYE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

औ (ओए) – आश्चर्य या प्रशंसा व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मुहावरेदार अभिव्यक्ति।

VIBE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

किसी व्यक्ति की मनोदशा या भावना।

SED का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

    सेद (सेड) – एक व्यक्ति जो शांत और अच्छा व्यवहार करने वाला है।

FARISHTA का हिंदी में क्या अर्थ है?

फ़रिश्ता (फ़रिश्ता) – एक व्यक्ति जो भाग्यशाली और सफल है।

हिन्दी में “SACK” का क्या अर्थ होता है?

साक (बोरी) – सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बैग या कंटेनर।

SHARIYA का हिंदी में क्या अर्थ है?

शरिया (शरिया) – एक व्यक्ति जो धार्मिक या आध्यात्मिक कर्तव्यों को निभाने में कुशल है।

5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x