100+ LOVE SHAYARI IN HINDI | LOVE SHAYARI 2 LINE | लव शायरी इन हिंदी

लव शायरी / LOVE SHAYARI - जैसें अच्छे विचारों को समझने के लिए सोच-समझ की सहायता ली जाती हैं। इसी तरह से प्रेम से भरी अपने अंदर के विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में LOVE Shayari बहुत मददगार होती है।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

LOVE SHAYARI IN HINDI | LOVE SHAYARI IN ENGLISH | LOVE SHAYARI HINDI | LOVE SHAYARI 2 LINE | TRUE LOVE SHAYARI

लव शायरी / LOVE SHAYARI – जैसें अच्छे विचारों को समझने के लिए सोच-समझ की सहायता ली जाती हैं। इसी तरह से प्रेम से भरी अपने अंदर के विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में LOVE Shayari बहुत मददगार होती है। चाहे वह कोई भी हो, आदमी या औरत सभी लोगों को LOVE Shayari पसंद आती हैं। प्रेम, मोहब्बत, इश्क़, प्यार का ही दूसरा नाम love होता हैं। इस दुनिया में प्यार के बिना सब कुछ अधूरा हैं। अगर आप एक जीवित इंसान है तो आपके भीतर भी भावनायें होंगी और आपको कभी न कभी प्रेम भी हुआ होगा।

हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे LOVE Shayari, LOVE Shayari Messages, LOVE Shayari Images, LOVE Shayari Status आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

New LOVE SHAYARI Status in Hindi

LOVE-SHAYARI-(1)

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

LOVE101

ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है !!

LOVE100

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।

 

LOVE87

क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।

LOVE98

बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं..!

LOVE97

सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से..!

LOVE96

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

LOVE95
LOVE SHAYARI IN HINDI

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या

LOVE94
LOVE SHAYARI IN HINDI

तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!

LOVE81
LOVE SHAYARI IN HINDI

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मनसूब है तुमसे
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है

LOVE73
LOVE SHAYARI IN HINDI

मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ मैं,
पर उसे क्या कहूँ जिसने तेरी लंबी उमर मांगी

LOVE66
LOVE SHAYARI IN HINDI

माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।

LOVE59
LOVE SHAYARI IN HINDI

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ

अनवर शऊर
LOVE53
LOVE SHAYARI IN HINDI

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

LOVE45
LOVE SHAYARI IN HINDI

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

LOVE38
LOVE SHAYARI IN HINDI

सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुमपे छोड़ेंगे

LOVE31
LOVE SHAYARI IN HINDI

 खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।

LOVE24
LOVE SHAYARI IN HINDI

वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं।

LOVE17
LOVE SHAYARI IN HINDI

कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा,
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है।

LOVE10
LOVE SHAYARI IN HINDI

तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

LOVE3
LOVE SHAYARI IN HINDI

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

LOVE2
LOVE SHAYARI IN HINDI

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।

LOVE9
LOVE SHAYARI IN HINDI

यूं पलके बिछाकर तेरा इंतज़ार करते हैं,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।

LOVE16

प्यार जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में केवल एक बार होता है..

LOVE23

कोई तीर जैसे दिल के पार हुआ है,
जाने क्यों इतना बेक़रार हुआ है दिल,
पहले कभी देखा न मैंने तुम्हें,
फिर भी क्यों ऐ अजनबी इस कदर तुमसे प्यार हुआ है।

LOVE30

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

LOVE37

तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगा
मगर मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न होने देना

LOVE44

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

LOVE51

कुछ लम्हे गुज़ार लिया करो हमारे साथ भी,
दिल उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती

LOVE58

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के

मिर्ज़ा ग़ालिब
LOVE65

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

LOVE72

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।

LOVE79

दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं,
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से…..

LOVE86

कुछ खास नही
इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो
एक लकीर ही काफी है।

LOVE93

मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे

LOVE92

साँस लेती हूँ तो यूँ महसूस होता है मुझे
जैसे मेरे दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं

LOVE85

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

LOVE78

कितनी मुहब्बत है तुम से कोई सफाई नहीं देंगे
साया बन कर तेरे साथ रहेंगे पर दिखाई नहीं देंगे।

LOVE71

काश खुशियों की कहीं दुकान होती,
और हमारी वहाँ पहचान होती,
आपका हर पल खुशियों से भर देता,
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।

LOVE64

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।

LOVE57

ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ मैं, 
समझ नहीं आता की जिन्दगी साँसों से हे या तेरी यादों से !

LOVE50

वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।

LOVE43

आंखों से दूर दिल के करीब था !
मैं उसका, वो मेरा नसीब था !
न कभी मिला न जुदा हुआ !
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था !!

LOVE36

मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !

LOVE29

 एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

LOVE22

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

LOVE15

तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए…

FAQ’s

लव शायरी क्या होती है?

लव शायरी एक ऐसी कविता होती है जो प्यार और रोमांस के विषयों पर ध्यान केंद्रित करती है। इसमें आमतौर पर प्यार, इश्क, अलविदा, तन्हाई, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं।

See also  100+ BEST BEWAFA SHAYARI IN HINDI "HEARTBREAKING SHAYARI" | बेवफा शायरी इन हिंदी दर्द और गम भरी

लव शायरी का उपयोग क्या होता है?

लव शायरी का उपयोग आमतौर पर प्यार और रोमांस के विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।

लव शायरी का इतिहास क्या है?

लव शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग अपने प्यार के विषय में शायरी लिखते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और यहां के कवि इसे अपने काव्य में शामिल करने लगे।

लव शायरी कैसे विकसित हुई है?

लव शायरी विभिन्न युगों में विकसित हुई है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग अपने प्यार के विषय में शायरी लिखते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और यहां के कवि इसे अपने काव्य में शामिल करने लगे। आजकल लव शायरी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी विकसित हो रही है।

लव शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?

लव शायरी इतनी लोकप्रिय है क्योंकि यह लोगों के दिलों को छू जाती है। इसमें आमतौर पर प्यार, इश्क, अलविदा, तन्हाई, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं जो लोगों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

भारत से प्रसिद्ध लव शायरी जानने वाले कुछ विख्यात कवियों के नाम लिखें।

भारत में लव शायरी के क्षेत्र में कुछ विख्यात कवियों के नाम निम्नलिखित हैं।मीर तक़ी मीर
मिर्ज़ा ग़ालिब
जगजीत सिंह
जवेद अख्तर
गुलज़ार
ये कुछ ऐसे कवि हैं जो लव शायरी के क्षेत्र में अपनी शानदार रचनाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी रचनाएं आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं और उनकी कलम से निकली शायरी आज भी लोगों को अपनी खूबसूरती और भावनाओं के लिए खींचती हैं।

See also  150+ BEST 😎ATTITUDE SHAYARI| एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी
5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x