100+ WONDERFUL GOOD NIGHT SHAYARI | अद्भुत गुड नाईट शायरी इन हिंदी

गुड नाईट शायरी / Good Night Shayari – हर कोई चाहता है की जैसे उनके दिन की शुरुआत एक खूबसूरत Message से हो वैसे ही उनका दिन समाप्त भी एक खूबसूरत Message (Good Night Ke Photo) से ही हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं गुड नाईट शायरी पोस्ट । जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आयेगा।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

GOOD NIGHT SHAYARI | GOOD NIGHT SHAYARI MESSAGE | GOOD NIGHT SHAYARI IMAGES | GOOD NIGHT SHAYARI STATUS

New GOOD NIGHT SHAYARI Status in Hindi

गुड नाईट शायरी/Good Night Shayari – हर कोई चाहता है की जैसे उनके दिन की शुरुआत एक खूबसूरत Message से हो वैसे ही उनका दिन समाप्त भी एक खूबसूरत Message से ही हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं गुड नाईट शायरी पोस्ट । जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आयेगा।

हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे Good Night Shayari, Good Night Shayari Messages, Good Night Images In Hindi, Good Night Shayari Status आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

GOOD NIGHT SHAYARI Status in Hindi | गुड नाईट शायरी स्टेटस इन हिंदी

Good Night Shayari

रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।

GOOD NIGHT87
GOOD NIGHT SHAYARI

रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…

GOOD NIGHT80
GOOD NIGHT SHAYARI

जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…

GOOD NIGHT73
GOOD NIGHT SHAYARI

रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है
आपके चेहरे की मुस्कुराहट.

GOOD NIGHT66
GOOD NIGHT SHAYARI

रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।।

GOOD NIGHT60
GOOD NIGHT SHAYARI

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!

GOOD NIGHT53
GOOD NIGHT SHAYARI

सी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है

GOOD NIGHT46
GOOD NIGHT SHAYARI

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।

GOOD NIGHT38
GOOD NIGHT SHAYARI

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.

GOOD NIGHT30
GOOD NIGHT SHAYARI

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।

GOOD NIGHT24
GOOD NIGHT SHAYARI

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

GOOD NIGHT17
GOOD NIGHT SHAYARI

अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा।

GOOD NIGHT11
GOOD NIGHT SHAYARI

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

GOOD NIGHT2

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

GOOD NIGHT3

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।

GOOD NIGHT9

हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !

GOOD NIGHT15

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
कि शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

GOOD NIGHT23

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

GOOD NIGHT31

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक़्त गुज़रे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसे कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।

GOOD NIGHT37

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.

GOOD NIGHT44

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।

GOOD NIGHT50

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।

GOOD NIGHT57

तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।

GOOD NIGHT65

सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की
आपका जवाब आये सितारों जैसी चमक तो नही
मुझमे हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि.

GOOD NIGHT72

दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
Good Night कहने को आ गया.

GOOD NIGHT79

दिल की दिल से दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की ताम्नां तो बहुत हैं,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती….

GOOD NIGHT85

बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा

GOOD NIGHT92

ये रात की ख़ामोशी ये आलम ए तन्हाई
फिर दर्द उठा दिल में फिर याद तेरी आयी

GOOD NIGHT99

इक रात है फैली हुई सदियों पर,
हर लम्हा अंधेरों के असर में है !!

GOOD NIGHT100

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के ,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के!!

GOOD NIGHT95
GOOD NIGHT SHAYARI

दिन एक सितम एक सितम रात करो
वो दोस्त हो दुश्मन को भी तुम मत करो।

GOOD NIGHT93
GOOD NIGHT SHAYARI

तन्हाईयाँ थी रात थी तेरा ख्याल था,
शोर ऐसा था की आँख लगाना मुश्किल था!!

GOOD NIGHT86

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।

GOOD NIGHT77

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!

GOOD NIGHT71

रात गुमसुम है मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कहने को तो हैं बहुत सारी बातें मगर तुम पास नहीं,
ऐसा डूबा हूँ तेरी यादों की तन्हाई में आज,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं

GOOD NIGHT64

ये रात चांदनी आपके आँगन में आए
ये तारे आपको लोरी गए कर सुलाएं
आएं तुम्हारी नींद में सुन्दर सपने
कि आप सोये हुए भी मुस्कुराएं.

GOOD NIGHT58

सितारो से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसुरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह,
कि माँगने से पहले ही आपकी हर
मुराद पूरी हो जाये..!

GOOD NIGHT51

दिल तो करता है कि रोज मिल
सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम।

GOOD NIGHT43

आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।

GOOD NIGHT36

देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.

GOOD NIGHT29

चाँद के दीदार को सितारे अनेक हैं,
सितारों के लिए चाँद सिर्फ एक हैं,
आपके लिए तो हजारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप हज़ारों में एक हैं..

GOOD NIGHT21

जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

GOOD NIGHT16

रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है।

GOOD NIGHT8

हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते!

GOOD NIGHT1

आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।

GOOD NIGHT7

चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

GOOD NIGHT13

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।

GOOD NIGHT21

जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

GOOD NIGHT28
Good Night Images In Hindi

मोती महंगे होते हैं,
जिसे गवाए नही जाते,
अपने तो अपने होते हैं,
जिसे भुलाए नहीं जाते..

GOOD NIGHT35
Good Night Images In Hindi

उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।

FAQ’s

गुड नाईट शायरी क्या होती है?

गुड नाईट शायरी एक ऐसी कविता होती है जो रात के समय दोस्तों और प्रियजनों को भेजी जाती है। इसमें आमतौर पर शांति, सुख, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं।

See also  100+ BEAUTIFUL GOOD MORNING SHAYARI IN HINDI | गुड मॉर्निंग इन हिंदी

गुड नाईट शायरी का उपयोग क्या होता है?

गुड नाईट शायरी का उपयोग आमतौर पर रात के समय दोस्तों और प्रियजनों को भेजने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।

गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायर कौन से होते हैं?

जगजीत सिंह
गुलज़ार
जावेद अख़्तर
अमिताभ भट्टाचार्या
निदा फ़ाज़ली
जान निसार अख़्तर

गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायरी संग्रह कौन से होते हैं?

गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायरी संग्रह निम्नलिखित होते हैं:
गुलज़ार की शायरी
जगजीत सिंह की शायरी
जावेद अख़्तर की शायरी
अमिताभ भट्टाचार्या की शायरी
अटल बिहारी वाजपेयी की शायरी
निदा फ़ाज़ली की शायरी
जान निसार अख़्तर की शायरी

5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x