120+ ROMANTIC SHAYARI in Hindi to Make Your Heart Flutter| रोमांटिक शायरी इन हिंदी आपके दिल को झूमा देंगी

रोमांटिक शायरी / ROMANTIC SHAYARI - ROMANTIC Shayari वह शायरी होती है जिसको आप अपने प्यार करने वाले पार्टनर को भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं|
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

ROMANTIC101
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!

ROMANTIC94
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!

ROMANTIC87

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आज़मा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊंगा।

ROMANTIC80
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

ROMANTIC73
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

ROMANTIC66
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे

ROMANTIC59
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं

ROMANTIC52
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!

ROMANTIC45
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

ROMANTIC38
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।

ROMANTIC30
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

ROMANTIC24
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

ROMANTIC17
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

ROMANTIC10
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI

मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.

ROMANTIC3
ROMANTIC SHAYARI FOR GF

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

ROMANTIC2
ROMANTIC SHAYARI FOR GF

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

ROMANTIC8
ROMANTIC SHAYARI FOR GF

आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

ROMANTIC16
ROMANTIC SHAYARI FOR GF

इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें।

ROMANTIC23
ROMANTIC SHAYARI FOR GF

कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तिरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तिरा

ROMANTIC31

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

ROMANTIC37

बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,
क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,
कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,
नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना
कुछ बात अलग है इस दीवाने में
तारीफ नहीं करता खुद की,
मगर ये सच है
कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में

ROMANTIC44

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

ROMANTIC51

ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं

ROMANTIC58

बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे,
ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे,
किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे,
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे

ROMANTIC65

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तू फान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
कि सी की जिंदगी की खुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम दिल करता है,
पूरी रात तुम्हेंअपना ख्याल रखना।

ROMANTIC71

होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

ROMANTIC79

रूठ जाने में भी तुमसे एक
अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे
बार बार मनाना

ROMANTIC86

आँखों की चमक पलकों हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…..

ROMANTIC93

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुज़रो करीब से और नज़र-अंदाज़ कर दो.

ROMANTIC100

जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जायेगा,
जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी।

ROMANTIC99

मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी है,
जान है हमारी पर जान से प्यारी है,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है

ROMANTIC92

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मुहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है….

ROMANTIC85

संभाल कर बोलो बात दूर तक
जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा
कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी।

ROMANTIC78

मेरे नाम को तुम्हारे नाम
का सहारा चाहिये ..!
समझ गये हो या कोई
और इशारा चाहिये ..!!

ROMANTIC72

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।

ROMANTIC63

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

ROMANTIC57

उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है।

ROMANTIC50

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है;
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।

ROMANTIC42

माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे,
पर मेरे मर जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।

ROMANTIC36

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया ना करो…

ROMANTIC29

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

ROMANTIC22

जाने कब ये प्यार का रिश्ता बन गया,
एक अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और,
कोई हमारी जिंदगी का सपना बन गया।

ROMANTIC15

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

ROMANTIC9

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

ROMANTIC1

आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।

ROMANTIC7

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है

ROMANTIC14

अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना.

ROMANTIC21

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब हमें दिखा गए हो तुम।

ROMANTIC28

ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।

ROMANTIC34

साँसों की माला में पिरों कर
रखे हैं तेरी चाहतो के मोती,
अब तो तमन्ना यही है कि,
बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में

5 1 vote
Article Rating
See also  100+ WONDERFUL GOOD NIGHT SHAYARI | अद्भुत गुड नाईट शायरी इन हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x