100+ WONDERFUL GOOD NIGHT SHAYARI | अद्भुत गुड नाईट शायरी इन हिंदी

गुड नाईट शायरी / Good Night Shayari – हर कोई चाहता है की जैसे उनके दिन की शुरुआत एक खूबसूरत Message से हो वैसे ही उनका दिन समाप्त भी एक खूबसूरत Message (Good Night Ke Photo) से ही हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं गुड नाईट शायरी पोस्ट । जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आयेगा।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

GOOD NIGHT42
Good Night Images In Hindi

चांदनी लेकर ये रात आपके आंगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलाए,
आपके इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके की
आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए।

GOOD NIGHT48
Good Night Images In Hindi

चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।

GOOD NIGHT55
Good Night Images In Hindi

दिल के सागर मे लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तडपाया ना करो।

GOOD NIGHT63
Good Night Images In Hindi

उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशी आपको
मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है
मेरी आज रात की शुभकामना, शुभ रात्रि.

GOOD NIGHT70
Good Night Images In Hindi

एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है,
एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है,
किसी रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना,
कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद दिलाती है.

GOOD NIGHT78
Good Night Images In Hindi

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।

GOOD NIGHT84
Good Night Images In Hindi

संस्कारो से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती..

GOOD NIGHT91
Good Night Images In Hindi

इसलिए भी रात को घर से निकल आता हूँ मैं,
सर्दियों के चाँद को अहसास इ तन्हाई न हो।

GOOD NIGHT98
Good Night Images In Hindi

दिन नहीं रात नहीं सुबह नहीं शाम नहीं,
रह गई एक नहीं हां का कहीं नाम नहीं।

GOOD NIGHT97
Good Night Images Shayari

दिन सलीक़े से उगा रात ठिकाने से रही,
दोस्ती अपनी भी कुछ रोज़ ज़माने से रही!!

GOOD NIGHT90
Good Night Images Shayari

पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती.

GOOD NIGHT83
Good Night Images Shayari

हमेशा मुस्कुराते रहिए,
कभी अपने लिए और
कभी अपनों के लिए..

GOOD NIGHT76

आँसू होते नहीं बहाने के लिए,
गम होते है पी जाने के लिए,
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए,
नहीं तो सारी ज़िन्दगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए…!!

GOOD NIGHT68

तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे,
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे,
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे,
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे.

GOOD NIGHT62

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

GOOD NIGHT56

वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही।

GOOD NIGHT49

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते।

GOOD NIGHT41

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.

GOOD NIGHT34

आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।

GOOD NIGHT26

जिंदगी एक रात हैं,
जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना हैं,
जो टूट गया वो सपना हैं…

GOOD NIGHT20

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगादो,
की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही नही मिले।

GOOD NIGHT14

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

GOOD NIGHT6

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।

GOOD NIGHT5

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।

GOOD NIGHT12

मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना।

GOOD NIGHT19

संभव और असंभव के बीच की दुरी,
वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है।

GOOD NIGHT27

न गिला करते हैं,
न शिकवा करते हैं,
आप सलामत रहे,
यही दुआ करते हैं..

GOOD NIGHT33

तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।

GOOD NIGHT40

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.

GOOD NIGHT47

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है I

GOOD NIGHT54

जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!

GOOD NIGHT61

सितारों में अगर दूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।

GOOD NIGHT69

कोई तो दौलत पर नाज़ करता है,
और कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
लेकिन जिसको मिलता है हमारा प्यारा सा
गुड नाईट मेसेज वो अपनी क़िस्मत पर नाज़ करता है.

GOOD NIGHT75

उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया
आज फिर वो मेरे ख्वाबों में आ जाएगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया…!!

GOOD NIGHT82

ये आरज़ू नही की किसी को भुलाएं हम,
ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम
पर दुआ है उस रब से बस एक ही
जिसको जितना याद करते हैं
उसको उतना याद आएं हम !!

GOOD NIGHT52

चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

GOOD NIGHT89

जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

GOOD NIGHT96

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की,
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की!!

GOOD NIGHT94

जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं, उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है

GOOD NIGHT88

सोचते है कि गुलाब भेज दें,
चाहते तो है की ये सारा जहाँ भेज दें,
जा रहे हो आप सोने तो हमारा दिल करता है,
आपकी नींद में एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें…

GOOD NIGHT81

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो
आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो
सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नही आते
पर, सपने आपके ही आएं तो
हमारा क्या कसूर..

GOOD NIGHT74

तेरी कसम अभी तक सोये नहीं है हम,
रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम
याद भी न आएं तुम्हारी और सो जाएँ हम
इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम…!!

GOOD NIGHT67

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने
सोचा दिल मजाक कर रहा है फिर जब आई
हिचकी तो ख्याल आयाकी कोई अपना ही
मेसेज का इंतजार कर रहा है.

GOOD NIGHT59

आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ रहा है SMS हमारा…

GOOD NIGHT45

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी
कुछ कर के गुजरी है I
शुभ रात्रि

GOOD NIGHT39

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.

GOOD NIGHT32

अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।

GOOD NIGHT25

मुस्कुराओ क्या गम हैं ज़िंदगी में,
टेंशन किसको कम हैं ज़िंदगी में,
अच्छा बुरा सब भ्रम हैं ज़िंदगी में,
क्योंकि कभी खुशी कभी गम हैं ज़िंदगी में…

GOOD NIGHT18

जब दुसरो को बदलना मुश्किल होता है,
तब खुद में बदलाव करना ही अच्छा है।

GOOD NIGHT10

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है !
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है !

GOOD NIGHT4

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

5 1 vote
Article Rating
See also  100+ EMOTIONAL MATLABI SHAYARI / MATLABI SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक मतलबी शायरी / मतलबी शायरी इन हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x