GOOD NIGHT SHAYARI | GOOD NIGHT SHAYARI MESSAGE | GOOD NIGHT SHAYARI IMAGES | GOOD NIGHT SHAYARI STATUS
New GOOD NIGHT SHAYARI Status in Hindi
गुड नाईट शायरी/Good Night Shayari – हर कोई चाहता है की जैसे उनके दिन की शुरुआत एक खूबसूरत Message से हो वैसे ही उनका दिन समाप्त भी एक खूबसूरत Message से ही हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं गुड नाईट शायरी पोस्ट । जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आयेगा।
हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे Good Night Shayari, Good Night Shayari Messages, Good Night Images In Hindi, Good Night Shayari Status आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
GOOD NIGHT SHAYARI Status in Hindi | गुड नाईट शायरी स्टेटस इन हिंदी
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।
रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…
जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है
आपके चेहरे की मुस्कुराहट.
रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!
सी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
कि शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक़्त गुज़रे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसे कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की
आपका जवाब आये सितारों जैसी चमक तो नही
मुझमे हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि.
दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
Good Night कहने को आ गया.
दिल की दिल से दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की ताम्नां तो बहुत हैं,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती….
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा
ये रात की ख़ामोशी ये आलम ए तन्हाई
फिर दर्द उठा दिल में फिर याद तेरी आयी
इक रात है फैली हुई सदियों पर,
हर लम्हा अंधेरों के असर में है !!
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के ,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के!!
दिन एक सितम एक सितम रात करो
वो दोस्त हो दुश्मन को भी तुम मत करो।
तन्हाईयाँ थी रात थी तेरा ख्याल था,
शोर ऐसा था की आँख लगाना मुश्किल था!!
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!
रात गुमसुम है मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कहने को तो हैं बहुत सारी बातें मगर तुम पास नहीं,
ऐसा डूबा हूँ तेरी यादों की तन्हाई में आज,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं
ये रात चांदनी आपके आँगन में आए
ये तारे आपको लोरी गए कर सुलाएं
आएं तुम्हारी नींद में सुन्दर सपने
कि आप सोये हुए भी मुस्कुराएं.
सितारो से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसुरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह,
कि माँगने से पहले ही आपकी हर
मुराद पूरी हो जाये..!
दिल तो करता है कि रोज मिल
सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम।
आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
चाँद के दीदार को सितारे अनेक हैं,
सितारों के लिए चाँद सिर्फ एक हैं,
आपके लिए तो हजारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप हज़ारों में एक हैं..
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है।
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते!
आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।
चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
मोती महंगे होते हैं,
जिसे गवाए नही जाते,
अपने तो अपने होते हैं,
जिसे भुलाए नहीं जाते..
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
FAQ’s
गुड नाईट शायरी क्या होती है?
गुड नाईट शायरी एक ऐसी कविता होती है जो रात के समय दोस्तों और प्रियजनों को भेजी जाती है। इसमें आमतौर पर शांति, सुख, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं।
गुड नाईट शायरी का उपयोग क्या होता है?
गुड नाईट शायरी का उपयोग आमतौर पर रात के समय दोस्तों और प्रियजनों को भेजने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।
गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायर कौन से होते हैं?
जगजीत सिंह
गुलज़ार
जावेद अख़्तर
अमिताभ भट्टाचार्या
निदा फ़ाज़ली
जान निसार अख़्तर
गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायरी संग्रह कौन से होते हैं?
गुड नाईट शायरी के लिए उपयोगी शायरी संग्रह निम्नलिखित होते हैं:
गुलज़ार की शायरी
जगजीत सिंह की शायरी
जावेद अख़्तर की शायरी
अमिताभ भट्टाचार्या की शायरी
अटल बिहारी वाजपेयी की शायरी
निदा फ़ाज़ली की शायरी
जान निसार अख़्तर की शायरी