
हर रात शब्दों का गला घोट के सुबह मैंने नई कविता लिखी I

हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

कभी हिम्मत न हारे,
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नही होता,
हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा हैं।

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ।

शांत, व सुखद एवं सुनहरे
दिन की मंगल कामनाओं के साथ
प्राप्त: कालीन की नमन।!! ह्रदय से नमस्कार: आपको !

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

एक मुस्कान वह सूरज है जो आपकी सुबह को रोशन करता है
और पूरे दिन गर्मी फैलाता है।

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।

प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।

जीवन एक दर्पण की तरह है जो आपको देखकर smile करता है

तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी.

हर दिन शुरुआत के लिए
सर्वश्रेष्ठ दिन होता है.

तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से थोड़ी उमंग ले, ऊर्जा की नई किरण ले I

रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही है,
‘विश्वास.

दिल से दुआ है मेरी कि.
ईश्वर आपको वो हर खुशी दे
जिसे आप रोज
ईश्वर से मांगते है ।।

जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!

ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी प्रभाव में जियो।
ये जिंदगी आपकी है,
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।।

आज नया दिन है तो नई बात करो,
कल चाहे हारे थे,
लेकिन आज नई शुरुआत करो।

जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।

हर सुबह एक वादा कीजिए,अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए !!

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है ! हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है ! कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी ! सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं।

एक ताज़गी, एक एहसास
एक ख़ूबसूरती, एक पहचान।
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक दिन की शुरुआत।।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!

तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा…

ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है…
ना तो किसी को गम चाहिए और,
ना ही किसी को कम चाहिए….!!
आप स्वस्थ रहें खुश रहें
आप का दिन शुभ हो

टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I

जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है..
जो धरती पर नही, दिलों में उगता है।

हर एक सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन को कम कर देता है ,
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और नया दिन देता है !

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

सुबह-सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनिया वालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो,
आपका ये प्यारा सा सवेरा।

एक साधारण मुस्कान आपकी सुबह और
आपके आस-पास के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है.
बस तसल्ली हो जाती है दिल को की
इस भीड़ से भरी दुनिया में कोई तो अपना है।

एक मुस्कान वह कुंजी है जो आने वाले दिन को एक खुशहाल
और पूरा करने के लिए दरवाजा खोलती है।

यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है,
तो आप में सफल होने का भी साहस है!!

कभी ना घबराना मुश्किलों से सदा याद रखना एक बात,
सवेरा हो ही जाता है चाहे कितनी भी लंबी हो रात,
अंत नहीं है जीवन का हर सुबह है एक नई शुरुआत।

शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…

हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और नया
अवसर लेकर आता है।

कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा,
रात की चौखट पर,
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर II

एक ताज़गी, एक एहसास..
एक खूबसूरती, एक आस..
एक आस्था, एक विश्वास..
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात…

हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।

हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

प्रेम की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है मेरे दोस्त
आधे जो हमारे दिल के करीब है वही नज़रो से दूर है..!

आज कर्म इतना करो,
कि कल का हर पल, तुम्हारा हो!

लगता था जीवन…
बदलने में वक्त लगेगा…
लेकिन किसे पता था…
बदला हुआ वक्त…
खुदबा खुद जीवन बदल देगा।

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !