100+ BEST 😂🤣FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI | फनी शायरी इन हिंदी

FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS एक एसी शायरी है जो बड़े ही चतुर शब्दों के खेल, मजाकिया और मनोरंजक अंदाज़ का उपयोग करके खुशी और हंसी पैदा करता है। यह रोजमर्रा की स्थितियों और जीवन की बेतुकी बातों में पाए जाने वाले हास्य को पकड़ता है।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

FUNNY-SHAYARI-(50)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

याद आने लगे हैं चिचा गालिब,
ऐ इलाही… ये माजरा क्या है?
ताकता रहता हूँ हुस्न वालों को,
वर्ना इन आँखों का फायदा क्या है।

FUNNY-SHAYARI-(49)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

मोबाइल लेने के बाद और शादी करने के बाद
एक ही अफ़सोस होता है की थोडा सब्र कर लेते
तो अच्छा माल मिल जाता.

FUNNY-SHAYARI-(48)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

पकौड़े को देखकर मुंह में पानी आ जाता है,
पता नहीं पानी को देखकर मुंह में पकौड़े क्यों नहीं आते.

FUNNY-SHAYARI-(47)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

कुछ दोस्त तो ख़ज़ाने की तरह होते हैं,
दिल करता है ज़मीन में गाड़ दूँ.

FUNNY-SHAYARI-(45)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

अच्छे दोस्त तकिये की तरह होते हैं,
मुसीबत में सीने से लगा लो,
तन्हाई में सर रखकर रो लो,
और गुस्से में लात भी मार सकते हो.

FUNNY-SHAYARI-(46)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

बेगैरत तो बहुत देखे हैं,
तुम्हारा एक अपना ही मक़ाम है.

FUNNY-SHAYARI-(44)

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।

FUNNY-SHAYARI-(43)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

FUNNY-SHAYARI-(42)

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।

FUNNY-SHAYARI-(41)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।

FUNNY-SHAYARI-(40)

बाप की इज्जत
बेटी के हाथ में होती है,
और सारी की सारी प्रॉपर्टी
नालायकों के हाथ में !!

FUNNY-SHAYARI-(39)

गर्मी बढ़ रही है,
सूबह ORS और रात में RS
पर्याप्त मात्रा में लेते रहे ताकि
शरीर में पानी की कमी ना हो !!

FUNNY-SHAYARI-(38)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

हे पार्थ
दोपहर में दबा कर
दाल चावल खाना और
मूर्छित हो कर सो जाना ही
सच्चा राजयोग है !!

FUNNY-SHAYARI-(37)

नाम में क्या रखा है साहब,
घर में पोछा वो भी लगाती है,
जिसका नाम रानी है !!

FUNNY-SHAYARI-(36)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

BF दूर वाला ही ठीक है,
ब्लॉक होने पर घर आने की
धमकी तो नहीं देता !!

FUNNY-SHAYARI-(35)

जिन्दगी में एक लड़की आई,
जिसका नाम था- दीक्षा..
उसने ऐसा धोखा दिया कि
अब मांग रहा हूं भिक्षा..

FUNNY-SHAYARI-(34)

एक राजा ने ज्योतिषी को ‘बुलाया और
बुलाते ही जेल में डाल दिया
ज्योतिषी :- मेरा गुनाह क्या है?
राजा:- यही कि अगर तुम्हेंअपना भविष्य * पता होता तो तुम
आते ही क्यों

FUNNY-SHAYARI-(33)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूं
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई गम नहीं
यही फॉर्मूला दूसरी पे भी try कर सकता हूं

FUNNY-SHAYARI-(32)

इतनी हसीं, इतनी दिलकश,
वो सबसे जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा, पर
वो शादीशुदा निकली…!!

FUNNY-SHAYARI-(31)

इलेक्शन के माहोल में मैंने
पड़ोस की भाभी से पूछ ही लिया
भाभी! किसको दोगी..??
वो गुस्से से बोली
“AAP” को तो बिलकुल नहीं
दूंगी भले ही हाथी को दे दूँ ।

FUNNY-SHAYARI-(30)

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

FUNNY-SHAYARI-(28)

नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो…
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,

FUNNY-SHAYARI-(29)

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए

FUNNY-SHAYARI-(27)
FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS

दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

YOU MAY LIKE THIS: @MOOD SHAYARI & @SHAYARON KI SHAYARI

See also  100+ LOVE SHAYARI IN HINDI | LOVE SHAYARI 2 LINE | लव शायरी इन हिंदी

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL SHAYARI

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE SHAYARI

JAUN-ELIA-SHAYARI-CATG

JAUN ELIA SHAYARI

TEHZEEB-HAFI-SHAYARI-CATG

TEHZEEB HAFI SHAYARI

POSITIVE-QUOTES-IN-HINDI-CATG-PICS

POSITIVE QUOTES IN HINDI

FUNNY-SHAYARI-(26)

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,

FUNNY-SHAYARI-(24)

सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !

FUNNY-SHAYARI-(25)

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !

FUNNY-SHAYARI-(22)

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !

FUNNY-SHAYARI-(23)

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !

FUNNY-SHAYARI-(21)

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी !

FUNNY-SHAYARI-(19)

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।

FUNNY-SHAYARI-(20)

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

FUNNY-SHAYARI-(18)

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

FUNNY-SHAYARI-(17)

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।

FUNNY-SHAYARI-(16)

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।

FUNNY-SHAYARI-(15)

कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।

FUNNY-SHAYARI-(14)

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।

FUNNY-SHAYARI-(13)

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।

FUNNY-SHAYARI-(11)

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।

FUNNY-SHAYARI-(12)

मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।

FUNNY-SHAYARI-(10)

मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली, ऐसे, ऐसे, ऐसे।

FUNNY-SHAYARI-(8)

कोई तोह बेवफाओं पे भी tax लगा दो यारों,
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो।

FUNNY-SHAYARI-(9)

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

FUNNY-SHAYARI-(7)

एक पत्नी के सुविचार:
काश तुम अदरक होते…
कसम से, जी भर के कूटती।

FUNNY-SHAYARI-(6)

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

FUNNY-SHAYARI-(5)

कौन करेगा मुझसे शादी,
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..

YOU MAY LIKE THIS: @MOOD SHAYARI & @SHAYARON KI SHAYARI

See also  100+ BEST DOSTI SHAYARI IN HINDI | दिल को छूने वाली दोस्ती शायरी इन हिंदी

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL-SHAYARI-CATG

MOTIVATIONAL SHAYARI

ATTITUDE-SHAYARI-CATG

ATTITUDE SHAYARI

JAUN-ELIA-SHAYARI-CATG

JAUN ELIA SHAYARI

TEHZEEB-HAFI-SHAYARI-CATG

TEHZEEB HAFI SHAYARI

POSITIVE-QUOTES-IN-HINDI-CATG-PICS

POSITIVE QUOTES IN HINDI

FUNNY-SHAYARI-(3)

ये कलयुग हैं साहब,
यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे क्रश कहते हैं…

FUNNY-SHAYARI-(4)

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..

FUNNY-SHAYARI-(2)

सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।

FUNNY-SHAYARI-(1)

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

5 1 vote
Article Rating
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x