ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन
साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे
तुझे बार बार इसलिए समझाता हूं
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर
में खुद भी टूट जाता हूं ।।
एक सच्चा दोस्त वह है जो आपके
अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और आपको उसी तरह स्वीकार करता है जैसे आप हैं।
दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना
जिस पर जान दी जा सके
दर्पण और हमसाया के जैसे होते हैं सच्चे दोस्त,
दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता और
हमसाया कभी साथ नहीं छोड़ता।
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में ,
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं कि,
अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में। …
वो दोस्ती ही क्या जिसमे मस्तियां न हो !!
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे नादानियां न हो !!
“दोस्ती में तो दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
पर दोस्ती का अहसास तब होता है,
जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है”
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली!!
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए!!
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
दोस्त दूर हो तो भी गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना !!
और एक सच्चे दोस्त को कभी धोखा मत देना !!
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।।
बचपन में सभी मित्रों के पास घड़ी नही थी,
मगर टाइम सबके पास था आज सबके पास
घड़ी है पर टाइम नहीं है किसी के पास।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
हम जन्म से भाई नहीं थे,
लेकिन हम शुरू से ही जानते थे …
किस्मत ने हम दोनों को दिल से भाई बनाया है।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिराने नही देते
ना किसी की नजरो में ना किसिस के कदमों में ।।
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है
लेकिन दरारे हेमशा मौजूद रहती हैं।
सच्ची दोस्ती रूह से होती है
भले ही मुलाकात ना हो
फिर भी दोस्ती कम नहीं होती है
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता।
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त.!
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं ज़हर पीकर दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नही हमे हम तो बस
अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं !!
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ, इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी..!!!
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..!
क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है
सच्ची दोस्ती वो नही होती है जो हर किसी से हो जाती है,
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके होने से अपना सा महसूस हो ।
दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड जायें तो यादें लंबी।
दोस्ती एक ऐसा चोर होता है
जो आँखों से आंसू ,
चेहरे से परेशानी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को
समझता है वो उन ढेर सारे मित्रों से
कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।
ए खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना में रहूं न
रहूं मेरे दोस्तो को सलामत रखना ।।
वो दुश्मन ही क्या जिसने वार नहीं किया,
वो दोस्त ही क्या जिसने साथ नहीं दिया..!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही
SPECIAL हो जाते है…!
DOST LIFE में आनंद लाने वाले होने चाहिए,
दुःख-तकलीफ देने के लिए तो पूरा जहां ही तैयार बैठा है।
बिना शब्द के मतलब
समझ आ जाय वो दोस्ती हैI
हजारों दोस्त बन जाते हैं जब धन पास होता हैं !!
टूट जाता हैं गरीबी में जो रिश्ता ख़ास होता हैं !!
इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया …
जब में यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ?
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा ,
जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं ।
बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,
वो तो अज़ीज़ दोस्त कहलाते हैं
एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ.
क्योंकि कीमती मोतीयों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता है
जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा
जो दिल से मिले वो हैं …प्यार
जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त
मगर
जो नसीब से मिले वो हैं …दोस्त ।
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में !!
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता !!
दोस्त के बिना ज़िंदगी
बिना ताले की चाभी जैसी होती है I
हम जिंदगी में कुछ इस कदर चले कि
दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर
कोई दोस्त पीछे ना रह जाए।
एक सच्चा दोस्त तब तक
आपके रास्ते में बाधा नहीं देता
जब तक आप कोई गलत
रास्ते पे ना जा रहे हो।
पत्थर कभी गुलाब नहीं होते,
कोरे कागज़ कभी किताब नहीं होते,
अगर लगा ही ले है यारी,
तो यारों से हिसाब नहीं होते..!!
कुदरत का नियम है कि मित्र और
चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है
एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
की अगर कभी अकेले निकल जाओ तो
लोगों के मन में सवाल आयेकी
इसका साथी कहां गया।
अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते,
पर काम जरुर आते है।
सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है ।
फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है..
गये थे सोचकर कि बात बचपन की होगी
मगर दोस्त मुझे अपनी तरक्क़ी सुनाने लगे….