100+ BEST BREAKUP SHAYARI IN HINDI | ब्रेकअप शायरी हिंदी

BREAKUP SHAYARI, ब्रेकअप शायरी वह शायरी है जो दिल टूटने और एक रोमांटिक रिश्ते के ख़त्म होने की वजह से दिल दहला देने वाले एहसास पर प्रकाश डालती है। ब्रेकअप शायरी व्यक्तियों को अपने आंतरिक उथल-पुथल को व्यक्त करने और भाषा की शक्ति में सांत्वना खोजने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।
Share your love
4.5 2 votes
Article Rating

Loading

BREAKUP SHAYARI-(98)

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए

BREAKUP SHAYARI-(97)

कभी यादें कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नहीं अपनी निशानी भेज देता है!!

BREAKUP SHAYARI-(89)

बहुत करीब आकर बताया उसने कि “हम
तुम्हारे नहीं”

BREAKUP SHAYARI-(81)

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी.

BREAKUP SHAYARI-(73)

जिंदगी में चलते चलते कुछ रिश्ते
इस तरह खत्म हो जाते हैं…
लोग इस तरह से नजरअंदाज करते हैं,
कि हम उन्हें नजर आना ही
बंद हो जाते हैं!!

BREAKUP SHAYARI-(65)

हमें इतनी तकलीफ़ ना होती ,
अगर हमारा दिल भी तेरे दिल की तरह बेवफ़ा होता

BREAKUP SHAYARI-(57)

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है
रात होते ही आंखों में उत्तर जाता है
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है.!!

BREAKUP SHAYARI-(49)

किसी को इतना भी ना चाहो की उसके
जाने के बाद जिंदगी ही तबाह
हो जाए मेरी तरह

BREAKUP SHAYARI-(41)

हर याद जिंदगी की भुलाई नहीं जाती
अपनों से दुश्मनी कभी निभाई नहीं जाती,
वो हैं दिल के मेरे इतने करीब,
कि दूर जाकर भी उनसे तन्हाई मिटाई नहीं जाती!

BREAKUP SHAYARI-(33)

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है

BREAKUP SHAYARI-(25)

तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं है,
दिल तो भर गया तुमसे प्यार कर के,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
जिंदगी भर अकेले रहना पड़ेगा।

BREAKUP SHAYARI-(17)

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।

BREAKUP SHAYARI-(9)

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

BREAKUP SHAYARI-(1)

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!

BREAKUP SHAYARI-(8)

जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।

BREAKUP SHAYARI-(16)

रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।

BREAKUP SHAYARI-(23)

कैसे कहूँ दिल में क्या है,
कोई भी तो नहीं है यहां पर,
सब कुछ है बस एक सवाल का जवाब नहीं,
कि क्यों तुमने मुझे छोड़ दिया।

BREAKUP SHAYARI-(32)

मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है

BREAKUP SHAYARI-(39)

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया

BREAKUP SHAYARI-(48)

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है

BREAKUP SHAYARI-(56)

टूटकर कोई रिश्ता कहां जुड़ पाया है
इस जमाने में मरने के बाद
भला कोई जिंदा हो पाया है.!!

BREAKUP SHAYARI-(64)

हमने तो तुम्हें तभी भुला दिया जब तुम
किसी और के हो गाये,
मगर ये बात ये दिल नही समझता

BREAKUP SHAYARI-(72)

पता नहीं प्यार में अक्सर
ऐसा क्यों होता है
एक प्यार करके तड़पता है…
और दूसरा बेफिक्री से
अपनी जिंदगी जी रहा होता है!!!

BREAKUP SHAYARI-(80)

मैं पूरी रात निकालता हु उसको याद करके
और उसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती

BREAKUP SHAYARI-(88)

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया

BREAKUP SHAYARI-(96)

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया

BREAKUP SHAYARI-(95)

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का

BREAKUP SHAYARI-(87)

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…

BREAKUP SHAYARI-(79)

कुछ नहीं बदलेगा यंहा मेरे बिन
दो चार लोग रोयेंगे दो चार दिन

BREAKUP SHAYARI-(71)

जब से तुमने गैरों को
अपने दिल में जगह दी
तब से तुमने हमें
अपनी जिंदगी से दूर कर दिया

BREAKUP SHAYARI-(63)

मुझसे बेहतर तो लाख मिल जयेंगे ,
मगर जब बात दिल की आयगी तो हार जाओगे

BREAKUP SHAYARI-(55)

अपने वो होते है है जिन्हे दर्द का
एहसास हो वरना हाल – चाल तो
रस्ते में आने जाने भी पूछ लिए करते है

BREAKUP SHAYARI-(47)

आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है

BREAKUP SHAYARI-(40)

उसने अभी कहा ही था घर वाले,
और मैं समझ गया नहीं मानेंगे.

BREAKUP SHAYARI-(31)

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे

BREAKUP SHAYARI-(24)

मैने तो खुद को समझौता था,
कि तुमसे प्यार करना छोड़ दूंगा,
पर तुमने ऐसा क्या किया की,
अब दिल कहता है कि तुमसे जुड़ा होना चाहिए

BREAKUP SHAYARI-(15)

तेरे वायदे भी बड़े अजीब थे
रखे भी दिल के करीब थे
क्यों ले बैठे भगवान् का दर्जा
अगर नहीं हमारे नसीब में थे

BREAKUP SHAYARI-(7)

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

BREAKUP SHAYARI-(6)

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

BREAKUP SHAYARI-(14)

टूटा है भरोसा दूसरी बार नहीं करेंगे
पहले की तरह इंतज़ार नहीं करेंगे
जा अब तेरी सारी बेवफाई माफ़ हैं
तुझपे फिर कभी भरोषा नहीं करेंगे

BREAKUP SHAYARI-(22)

दिल के टुकड़े रखे थे सम्भाल कर एक
टुकड़ा ना जाने कहां खो गया।

BREAKUP SHAYARI-(30)

खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं..!!

BREAKUP SHAYARI-(38)

तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं.

BREAKUP SHAYARI-(46)

मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन ​बेवफाओं​ के
बारे में हम लिखेंगे।

BREAKUP SHAYARI-(54)

जिस दिन आप जमीं पर आये
तब आसमान बी खूब रोया था
आखिर उसका आंसू थमते भी
कैसे उसने हमारे लिए अपना
सबसे प्यारा सितारा जो खोया था

BREAKUP SHAYARI-(62)

अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो,
मगर एक दिन इस हाथ को थमने के लिए तरस जाओगे

BREAKUP SHAYARI-(70)

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

BREAKUP SHAYARI-(78)

जिसके लिए थे हम बहुत खास
उसी ने बना दिया ज़िंदा लाश।

BREAKUP SHAYARI-(86)

वो जो कल रात चैन से सोया हैं,
उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए
कितना रोया हैं

BREAKUP SHAYARI-(94)

अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए

4.5 2 votes
Article Rating
See also  100+ ROMANTIC SHAYARI in Hindi to Make Your Heart Flutter| रोमांटिक शायरी इन हिंदी आपके दिल को झूमा देंगी
Share your love
4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x