100+ BEST BHAI SHAYARI IN HINDI | भाई शायरी इन हिंदी

BHAI SHAYARI IN HINDI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे प्यारे भाई को भेज कर, अपने रिश्ते की भावनाओ को शब्दों में ब्यान सकते हैं| भाई का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है, और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं| आज कल हम हर किसीको “BRO” बोल देते है भाई का रिश्ता बहुत ही दिल के करीब रखने वाला होता है|
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

BHAI SHAYARI-(97)

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई

BHAI SHAYARI-(88)

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है !

तन्हा वह नही रहता है,
जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है,
जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।

BHAI SHAYARI-(71)

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !

BHAI SHAYARI-(63)

जिसके सर पर भाई  का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं …
लड़ना झगड़ना फिर प्यार  से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।

भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं…!!!

BHAI SHAYARI-(47)

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

BHAI SHAYARI-(38)

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

BHAI SHAYARI-(32)

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

BHAI SHAYARI-(23)

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

BHAI SHAYARI-(15)

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

BHAI SHAYARI-(7)

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

BHAI SHAYARI-(6)

जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

BHAI SHAYARI-(14)

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

BHAI SHAYARI-(30)

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

BHAI SHAYARI-(39)

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं,
वों यार सिर्फ दोस्त नही,
परन्तु एक भाई होता हैं।

BHAI SHAYARI-(54)

भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता है,

BHAI SHAYARI-(62)

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं … ।।

BHAI SHAYARI-(70)

भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !

BHAI SHAYARI-(78)

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

BHAI SHAYARI-(86)

दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए !

BHAI SHAYARI-(93)

देखकर हमें सारी
दुनिया हम पर जले..
हम दोनों भाई जब
साथ मिलकर चले..

मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है

बहन का अंगरक्षक होता है भाई
इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई !

BHAI SHAYARI-(77)

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

BHAI SHAYARI-(69)

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !

BHAI SHAYARI-(61)

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती  हैं,
क्योकि इस  शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं … ।।

BHAI SHAYARI-(52)

हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच

BHAI SHAYARI-(45)

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

BHAI SHAYARI-(46)

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

BHAI SHAYARI-(37)

माँ देती है प्यार और
पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

BHAI SHAYARI-(28)

भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

BHAI SHAYARI-(13)

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

BHAI SHAYARI-(5)

तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!

BHAI SHAYARI-(4)

भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!

BHAI SHAYARI-(11)

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

BHAI SHAYARI-(20)

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

BHAI SHAYARI-(29)

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है.!!

आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,
लेकिन इस दुनियां में वो,
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है,

खुश नसीब हैं वो बहन  जिसके सर पर भाई का हाथ  ,
होता हैं चाहे कुछ भी हालात  हो, ये रिश्ता हमेशा साथ  होता है … ।।

BHAI SHAYARI-(68)

किस्मत तो मेरी भी 
बहुत खास हैं
तभी तो तेरे जैसा भाई 
मेरे पास हैं

BHAI SHAYARI-(75)

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…

भाई हो साथ, तो
लगती मुझे आसानी..
वो ही दूर करता है
मेरी सारी परेशानी..

BHAI SHAYARI-(97)

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

जब भी टूटता हूँ तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,
वह मेरा भाई है जो हर,
बात पर नई सीख देता है !

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।

5 1 vote
Article Rating
See also  BEST 100+ SAD SHAYARI / SAD SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक सैड शायरी / सैड शायरी इन हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x