लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई
मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है !
तन्हा वह नही रहता है,
जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है,
जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं …
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।
भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं…!!!
भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं,
वों यार सिर्फ दोस्त नही,
परन्तु एक भाई होता हैं।
भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता है,
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं … ।।
भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए !
देखकर हमें सारी
दुनिया हम पर जले..
हम दोनों भाई जब
साथ मिलकर चले..
मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है
बहन का अंगरक्षक होता है भाई
इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई !
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं … ।।
हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
माँ देती है प्यार और
पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।
भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!
भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!
जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
मेरी ताकत मेरा वो सहारा है भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है.!!
आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,
लेकिन इस दुनियां में वो,
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है,
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ ,
होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है … ।।
किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास हैं
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास हैं
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…
भाई हो साथ, तो
लगती मुझे आसानी..
वो ही दूर करता है
मेरी सारी परेशानी..
लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई
जब भी टूटता हूँ तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,
वह मेरा भाई है जो हर,
बात पर नई सीख देता है !
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।