100+ BEST BHAI SHAYARI IN HINDI | भाई शायरी इन हिंदी
BHAI SHAYARI ATTITUDE | BADA BHAI SHAYARI MESSAGE | CHOTA BHAI SHAYARI IMAGES | MISS YOU BHAI SHAYARI STATUS | LOVELY BHAI SHAYARI MESSAGES | BEAUTIFUL BHAI SHAYARI 2 LINE
New BHAI SHAYARI IN HINDI Status
भाई शायरी / BHAI SHAYARI in Hindi – BHAI SHAYARI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे प्यारे भाई को भेज कर, अपने रिश्ते की भावनाओ को शब्दों में ब्यान सकते हैं| भाई का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है, और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं|
आज कल हम हर किसीको “BRO” बोल देते है भाई का रिश्ता बहुत ही दिल के करीब रखने वाला होता है| भाई से नोक झोक फिर रूठना और फिर मनन, इसी लिए हम यह पोस्ट लाये है जिसमे आपके लिए ढेर सारे BHAI Shayari, BHAI Shayari Messages, BHAI Shayari Images, BHAI Shayari Status, BHAI SHAYARI ATTITUDE, BADA BHAI SHAYARI MESSAGE, CHOTA BHAI SHAYARI IMAGES, MISS YOU BHAI SHAYARI STATUS आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तो को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
NEW BHAI SHAYARI in Hindi Status | भाई शायरी स्टेटस इन हिंदी
कोई किसी के लिए जिंदगी है तो कोई किसी के लिए क्या है
लेकिन इस जिंदगी से बढ़कर मेरा भाई मेरे लिए सब कुछ है
भाई समझता है
मेरे अनकहें जज़्बात..
तू अगर साथ है तो
साथ है पूरी कायनात..
मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,
जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,
तब भी मुझे तेरे साथ रहना है !
कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।
भाई का रिश्ता तब खास होता हैं
जब भाई – भाई के साथ होता हैं
भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हैं
क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हैं
भैंया तुम मेरें वह दोंस्त हो ,
ज़िस से मे लड तो सक़ता हूं …
मग़र क़भी बिछड नही सक़ता … ।।
पापा के बाद जिन्होंने घर कि पुरी जिमेदारी निभाई है,
तेज इरादो से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई हैं |
कोई किसी के लिए जिंदगी है तो कोई किसी के लिए क्या है,
लेकिन इस जिंदगी से बढ़कर मेरा भाई मेरे लिए सब कुछ है.!!
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता |
जब भाई-भाई में लड़ाई हुई,
तब-तब सिर्फ जग हँसाई हुई |
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता |
भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।
पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है
जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!!
भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है
जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता..!!
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे |
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं |
बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर!
मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई,
घर के आँगन मे दीवार ना कर!!
लिखा है जो तकदीर में वह मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नहीं तकदीर बना देंगे !!
माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं
भाईं वोह दोस्त हैं, ज़ो थामता तों हाथ़ हैं,
पर स्पर्शं दिल क़ो करता हैं … ।।
लड़ जाये वो पूरी दुनिया से
वो हे मेरा पूरा संसार
आंच न आने दे मुझपर कभी
ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
हमारे घर में हमेशा ही रहता है खुशियों का पेहरा,
सबसे प्यारा दिखता है मेरे बड़े भाई का चेहरा।
भाई हमेशा सही राह दिखाता है..
वो हमेशा एक सच्चा दोस्त होता है..
मेरा भाई मेरा यार है
और जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास सारा संसार है
भाई से कुछ इस तरह जुड़ा है रिश्ता मेरा
दर्द उसे हो तो आंसू मेरे निकल आते हैं
जब साथ भाई-भाई होते हैं..
दुश्मन अपने होश खो देते हैं..
मेरा हौसला बढ़ जाता है,
जब साथ मेरा भाई होता है।
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है मेरी बेहना!
इस बात से भले ही
पूरी दुनिया जले
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी
भाई तुझे मिले
6 माह क़े ब़ाद सें जो साथ़ रहा, हमेशा हाथो मे हाथ़ रहा
स्कूल मे सभीं लोगो से वो मेरें लिये ख़ास रहा
कभीं न मायूस होनें दिया हमेंं, हर पल हसाता था
कईं मिलें बिछडे पर भाई हमेशा अपनें ही पास रहा
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं जाता,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं जाता.!!
दिल में होता है प्यार बहुत, चाहे ज़बान पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले, भाई हमेशा अनमोल होते हैं।
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं|
जब तक भाई का सर पर साया है
हर चिंता हर गम हमसे पराया है..!!
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!!
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ा आता है।
भाई पर रख विश्वास,
और खुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहे जैसी जैसी भी हो निकालेंगे रास्ता.!!
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
भाई क़ी तस्वीर ख़ीच के अपनीं
दूक़ान मे लग़ा देना..
क़भी अच्छा लगें तो दोनो मे से
एक भगवान् चुन लेना.
दूर चाहे हो कितना
उतना ही वो पास लगता हैं
मेरा भाई ही हे जो मेरा
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हैं
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !
किसी की औकात भी क्या मुझे हाथ लगाने की,
एक आवाज लगेगी मेरा बड़े भाई को बुलाने की।
मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है !
FAQ’s
भाई शायरी क्या होती है?
भाई शायरी एक ऐसी कला है जिसमें शब्दों का उपयोग करके भाई के बारे में भावनाओं को व्यक्त किया जाता है।
भाई शायरी क्यों लिखी जाती है?
भाई शायरी लिखी जाती है ताकि भाई के बारे में भावनाओं को व्यक्त किया जा सके।
भाई शायरी के लिए कौन से रंग उपयोग किए जाते हैं?
भाई शायरी के लिए कोई विशेष रंग नहीं होते हैं। लेकिन आमतौर पर भाई के लिए लाल रंग का उपयोग किया जाता है।
भाई शायरी का इतिहास क्या है?
भाई शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। भाई के बारे में शायरी लिखना लोगों की पसंद हमेशा से रहा है।
भाई शायरी कैसे विकसित हुई है?
भाई शायरी विभिन्न शायरों द्वारा लिखी जाती रही है और इसका विकास लोगों की पसंद के अनुसार होता रहा है।
भाई शायरी लिखने वाले लेखकों में कौन-कौन हैं?
भाई शायरी लिखने वाले कुछ प्रसिद्ध लेखकों में निम्नलिखित हैं:
अख्तर शाह इंदोरी
जवेद अख्तर
गुलज़ार