100+ BEST BEWAFA SHAYARI IN HINDI “HEARTBREAKING SHAYARI” | बेवफा शायरी इन हिंदी दर्द और गम भरी

BEWAFA SHAYARI, बेवफा का मतलब वह होता है जिसने किसी की वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं दी| यह पोस्ट उन कठोर दिल बेवफा लोगों है जो किसी के प्यार को समाझे नहीं।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

BEWAFA SHAYARI50
BEWAFA SHAYARI

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है,
ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन
बेवफा हो जाती है.

BEWAFA SHAYARI56

आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना

बशीर बद्र
BEWAFA SHAYARI63
BEWAFA SHAYARI

हमें ना मोहब्बत मिली ना प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।

BEWAFA SHAYARI69
BEWAFA SHAYARI

उसके शहर में प्यार के मेले हैं,
उसकी बेवफाई के हर दर्द झेले हैं,
मेरे इश्क़ का तग़ज़ा तो देखो,
उसे पाने के खातिर मौत से भी खेले हैं।

BEWAFA SHAYARI77
BEWAFA SHAYARI

हर घड़ी इस जिन्दगी को आजमाया है हमने,
इस जिन्दगी में सिर्फ गम पाया है हमने
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस बेवफा को इस दिल में बसाया है हमने…!!

BEWAFA SHAYARI84
BEWAFA SHAYARI

खाली ख्वाब की पोटली लिए वर्षो से
आसुओं से भर बैठा हु ,
एक बेवफा से कितनी वफा कर बैठा हूं ।

BEWAFA SHAYARI91

जब सवाल उठेगा जमाने में,
रुस्वा चाहत तुम्हारी होगी,
गर बेवफा हम कहलाए तो,
बदनाम मोहब्बत तुम्हारी होगी…

BEWAFA SHAYARI98
BEWAFA SHAYARI

आग दिल में लगी जब वो खफा हुए;
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए;
करके वफ़ा कुछ दे न सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।

BEWAFA SHAYARI97

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

BEWAFA SHAYARI90
BEWAFA SHAYARI

तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये।

BEWAFA SHAYARI83

भूलना था तो ये इकरार किया ही क्यों था
बेवफा तूने मुझे प्यार किया ही क्यों था ।

BEWAFA SHAYARI75
BEWAFA SHAYARI

तेरा गले लगना भी अब दिखावा लगता है
यूँ बात बात पर मुझको जताया ना कर
हो चुका हूँ वाक़िफ, तेरे रग-रग से ऐ बेवफा
ये झूठी मोहब्बत दिखाया ना कर..!

BEWAFA SHAYARI70
BEWAFA SHAYARI

पत्थर की ये दुनिया जज्बात नहीं समझती,
दिल में है जो वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच,
मगर चांद का दर्द बेवफा रात नहीं समझती।

BEWAFA SHAYARI62

जिससे हमने बेवफाई पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके,
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

BEWAFA SHAYARI55
BEWAFA SHAYARI

इक अजब हाल है कि अब उस को
याद करना भी बेवफ़ाई है

जौन एलिया
BEWAFA SHAYARI48
BEWAFA SHAYARI

तेरे आने से पहले तेरे कदमों
की आहट जान लेते हैं,
ऐ बेवफा हम आज भी
तुझे दूर से ही पहचान लेते है।

BEWAFA SHAYARI41
BEWAFA SHAYARI

हमदम तो ता उम्र साथ चलते हैं,
राहें तो बेवफ़ा बदलते हैं,
आपका चेहरा है जब से मेरे दिल में,
जाने क्यों लोग मेरे दिल से जलते हैं।

BEWAFA SHAYARI34
BEWAFA SHAYARI

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी.

BEWAFA SHAYARI27

वो बेवफ़ाई करके भी
हस हस के जी रहे हैं…
हम वफाएं करके भी
तंहा रो रहे हैं!!

BEWAFA SHAYARI20

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले ।
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले।

BEWAFA SHAYARI13

बेवफा लोगों को भूलना अगर आसान होता
तो ए दिल तेरा हम पर बहुत
बड़ा एहसान होता..!!

BEWAFA SHAYARI6

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,
जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,
दिल तोड़ कर ही जाता है !

BEWAFA SHAYARI5
BEWAFA SHAYARI

कभी मिले फुर्सत तो
इतना जरूर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हे ना दे सके।

BEWAFA SHAYARI12
BEWAFA SHAYARI

मेरी सच्ची मोहब्बत पर उस बेवफा ने
बार बार सितम ढाया है
तब भी ना जाने ये दिल उसे क्यों नहीं
भूल पाया है..!!

BEWAFA SHAYARI19

भुला दूंगा तुम्हे भी थोड़ा सबर रखना
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोडा वक्त लगेगा

BEWAFA SHAYARI26

इस इश्क में वफा करके भी हम बदनाम हो गए!..
और वह प्यार में बेवफाई करके भी मशहूर हो गए!..

BEWAFA SHAYARI33
BEWAFA SHAYARI IN HINDI

तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से.

BEWAFA SHAYARI40
BEWAFA SHAYARI IN HINDI

बेवफ़ाई से ज्यादा क्या चीज होगी,
ग़म-ए-हालत जुदाई से बढ़कर क्या होगी,
जिसे देनी हो सज़ा उम्र भर के लिए,
सज़ा तन्हाई से बढ़कर और क्या होगी।

BEWAFA SHAYARI47
BEWAFA SHAYARI IN HINDI

माना की हम गलत थे तुझसे मोहब्बत कर बैठे,
रोये गी तू भी ऐसी वफा की तलाश में।

BEWAFA SHAYARI54

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया

बहादुर शाह ज़फ़र
BEWAFA SHAYARI61

गलत लोग तो
सभी के जीवन में आते है,
लेकिन सीख हमेसा
सही ही देकर जाते है

BEWAFA SHAYARI68
BEWAFA SHAYARI IN HINDI

बरबाद कर गया वो जिंदगी प्यार के नाम पर,
बेवफाई मिली सिर्फ वफा के नाम पर,
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दवा के नाम पर,
खुद भी रो पड़ी वो मेरी मोहब्बत के अंजाम पर।

BEWAFA SHAYARI76

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल |

BEWAFA SHAYARI81
BEWAFA SHAYARI IN HINDI

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी !

BEWAFA SHAYARI89

हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।

BEWAFA SHAYARI96

मत बहा आंसुओं में जिंदगी को;
एक नए जीवन का आगाज़ कऱ;
दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो;
ज़िक्र भी मत कर, नज़र अंदाज़ कर।

BEWAFA SHAYARI95

आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।

BEWAFA SHAYARI88

मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।

BEWAFA SHAYARI82

शिरकत करते रहते है वो वफा की उम्मीद के साथ,
फिर क्यों महफिल में सामिल होते है गैर के साथ ।

BEWAFA SHAYARI74

हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है।
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।

BEWAFA SHAYARI67

दुनिया में अगर जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते यहा,
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती।

BEWAFA SHAYARI60

सुनो वफ़ा की शर्त ना रखो,
मुझे तुम हारते हुए अच्छे नहीं लगते।।

BEWAFA SHAYARI53

कभी महफिलें सजाया करते थे
तेरी मोहब्बत के तरानों से
अब महखानें सजाया करते हैं
तेरी बेवफाई की दास्तानों से

BEWAFA SHAYARI46

न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के।

BEWAFA SHAYARI39

दिया है जो इलज़ाम तूने बेवफ़ा सनम,
मेरी साफ़ मुहब्बत पर,
लगाये बैठे हैं इसे अपने सीने से हम,
प्यार की निशानी समझकर।

BEWAFA SHAYARI32

जख्मों को हमने खुद ही सिना सीख लिया है,
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है,
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते,
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है.

BEWAFA SHAYARI25

कभी जिनकी आंखों से
वफाओं के आंसू गिरा करते थे…
आज उन आंखों में
बेवफाई की बेहयाई नजर आती है!!

BEWAFA SHAYARI18

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई
बड़ी तरतीब से एक सख्स ने तबाह किया मुझे

BEWAFA SHAYARI11

जितने आंसू मैंने बहा दिए तेरे लिए
इतने तो तेरे अपने भी नहीं बहाएंगे तेरे लिए..!!

BEWAFA SHAYARI4

वो दिल लगा के मेरे
दिल से खेलते रहे,
हम सर झुका के सारे
सितम झेलते रहे।

5 1 vote
Article Rating
See also  100+ LOVE SHAYARI IN HINDI | LOVE SHAYARI 2 LINE | लव शायरी इन हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x