100+ EMOTIONAL MATLABI SHAYARI / MATLABI SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक मतलबी शायरी / मतलबी शायरी इन हिंदी

MATLABI SHAYARI / मतलबीशायरी : "मतलबी शायरी" की दुनिया को अन्वेषण करें, जो मानवीय संबंधों और भावनाओं की जटिलताओं को व्यक्त करती है। मतलबी शायरी का इतिहास और महत्व जानें, और इस विशेष प्रकार की कविता के बारे में 15 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर खोजें।
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

MATLABI SHAYARI 61

बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता ।

MATLABI SHAYARI 52

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी ही निकला
सिवाय एक आईने के जो वफादार निकला ।।

MATLABI SHAYARI 43

नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया ,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था ।

MATLABI SHAYARI 34

इज़्ज़त उसी की होती है 
जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है ।

MATLABI SHAYARI 25

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला ,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला ।

MATLABI SHAYARI 16

पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है !

MATLABI SHAYARI 7

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा
हमारे लिए कभी ,
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है
उसे मतलबी लोगो से ..!!

MATLABI SHAYARI 6

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..

MATLABI SHAYARI 15
RADHA KRISHNA SERIAL IMAGES

मतलब का भार
काफी ज्यादा होता है
तभी तो मतलबी निकलते है
तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं |

MATLABI SHAYARI 24

अब दोस्ती वालो का जमाना गया यारो ,
ये मतलबी लोगों का दौर है ..!!

MATLABI SHAYARI 33
RADHA KRISHNA SERIAL IMAGES

मतलबी दुनिया की एक कहानी , 
मतलब निकली तो , 
“आप कौन , आपको हमने पहचाना नहीं “ ?

MATLABI SHAYARI 42

दिलों में मतलब और
जुबान से प्यार करते हैं ,
बहुत से लोग दुनिया में
यही कारोबार करते हैं ।

MATLABI SHAYARI 51

ढॅूढना ही है तो परवाह
करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब … 
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़ुद ही आपको ढॅूढ़ लेंगे …

MATLABI SHAYARI 60

मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं ,
हातो में पत्थर लेकर ,
मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर ..!!

MATLABI SHAYARI 69

मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं ,
मतलब निकालने वाले ,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले ।

MATLABI SHAYARI 78

जो ख्वाहिशों के बाजार में
मतलबी मंजर दिख रहे है
ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है ..!

MATLABI SHAYARI 87

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!

MATLABI SHAYARI 96

कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं , 
जितना आपको इस्तेमाल कर सकते हैं , 
जहाँ उनका मतलब खत्म हो वहां ,
उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है |

MATLABI SHAYARI 95

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से
ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से
ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे ।

MATLABI SHAYARI 86

कोई कहता है , दुनिया प्यार से चलती है ,
कोई कहता है , दुनिया दोस्ती से चलती है ,
लेकिन जब अजमाया तो पता चला की ,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है ..!!

MATLABI SHAYARI 77

इस कलयुग की दुनिया की
यह है सबसे बड़ी बीमारी …
सबको है एक दूसरे से
बस मतलब की ही यारी !!

MATLABI SHAYARI 68

मानता था मैं , दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार ..
वहम था मेरा , मतलबी निकला यह सारा संसार ..

MATLABI SHAYARI 59

मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी ..

MATLABI SHAYARI 50

अपने आप को लोगों पर
सोच समझकर खर्च किया करो
मतलबी लोग मतलब निकाल कर
आपको पहचानने से इंकार कर देंगे !!

MATLABI SHAYARI 41

दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारी
नहीं मेरी थी भरोसा मैंने किया था यार तुमने नहीं ।

MATLABI SHAYARI 32

ख्वाबों के इस शहर मे मैने थामा था तेरा हाथ
आज तुमने अपने मतलब
के लिये छोड़ दिया मेरा साथ ।।

MATLABI SHAYARI 23

दुनिया का पहला उसूल है जब तक
काम है तब तक राम राम है उसके
बाद न दुआ न सलाम है ।

MATLABI SHAYARI 14

पहले तो बस सुना था ,
तुमसे मिलकर जाना ,‌
जाना .. दुनिया कितनी मतलबी है ।

MATLABI SHAYARI 5

मेरी दुनिया का हर एक शख्स मतलबी निकला ,
बस एक आईना था , बस वही सच्चा निकला ..!!

MATLABI SHAYARI 4
SUSHANT SINGH RAJPUT

मैं उस गली मैं दिल लगा बैठा
जिस गली की दीवारों पर
बस मतलबी लोगो के चेहरे बने हुए थे ।।

MATLABI SHAYARI 13

दुआ करों की मेरी जिंदगी
में भी ये मुकाम आये वो ,
मतलबी दुआ करे मगर
उस दुआ में भी मेरा नाम आये ..!!

MATLABI SHAYARI 22

कौन किसको दिल में जगह देता हैं ,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं ,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से ,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं ।

MATLABI SHAYARI 31

दोस्ती करने से पहले दोस्त को 
आज़माना चाहिए . यहाँ दोस्ती के 
नाम पर लोग बर्बाद कर दिया करते हैं !!

MATLABI SHAYARI 40

इस मोहब्बत के हर चहरे पर है कई नकाब
शायद इसलिए पूरे नही होते सच्चे प्यार के
वो सारे ख्वाब ।।

MATLABI SHAYARI 49

जब अपनो को अपनो के
दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में
कोई किसी का नही रहा ..!

MATLABI SHAYARI 58

सुनो कितना अच्छा होता तुम मतलबी होते
और वो मतलब तुम को खुद से होता ।।

MATLABI SHAYARI 67

कोहनी पर टिके हुए लोग , 
टुकङों पर बिके हुए लोग , 
करते हैं बरगद की बातें ,
ये गमले में उगे हुए लोग |

MATLABI SHAYARI 76

वक़्त आपको बता देता है की लोग 
क्या थे और आप क्या समझते थे |

MATLABI SHAYARI 85

मुझको छोड़ने की वज़ह तो बतादे
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!

MATLABI SHAYARI 94

दिलों मे मतलब और जुबान से प्यार करते है !!
बहुत से लोग दुनिया मे यही कारोबार करते है !!

MATLABI SHAYARI 93

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है ,
मतलबी लोग की फितरत है की ,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है ।

MATLABI SHAYARI 84

मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने
में कौन किसको पूछता है ..!

MATLABI SHAYARI 75

मतलबी लोग …
कुछ लोगों का तो अंदाज ही
निराला होता है …
जब उन्हें कोई काम पड़ता है
तभी उन्हें हमारी याद आती है !!

MATLABI SHAYARI 66

जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !

MATLABI SHAYARI 57

अपने मतलब के लिये लोग , कितना बदल जाते हैं वे 
अपनों को पीछे धकेल कर , आगे निकल जाते हैं 
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से , 
वो तो लाशों पर पाँव रखकर , आगे निकल जाते हैं |

MATLABI SHAYARI 48

मतलब पूरा होने के बाद लोग
बोलना तो दूर , देखना भी छोड़ देते हैं ।

MATLABI SHAYARI 39

मतलबी निकली दुनिया
जिसे मैं देर से जान पाया ..
कमजोरी थी मेरी , सभी को
अपना कहता चला आया ..

MATLABI SHAYARI 30

मतलबी लोगो की मीठी बातें हैं ,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है ।
चाहे आप भी उन्हें आज़मालो ,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है ।

MATLABI SHAYARI 21

हमने भी सीख लिया है , 
लोगों से की कैसे रंग बदलना है ।

MATLABI SHAYARI 12

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है ,
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है ।
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो ,
मगर उस मतलब के लिए हमें क्यों अपना मानते हो ।

MATLABI SHAYARI 3

सच्चे लोगो की एक निशानी होती है !!
वो मिलने के लिए वक़्त और
मतलब नही ढूंढते !!

5 1 vote
Article Rating
See also  100+ BEST 💔BREAKUP SHAYARI 💔 IN HINDI | ब्रेकअप शायरी हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x