ATTITUDE SHAYARI IN HINDI | ATTITUDE SHAYARI BOY | ATTITUDE SHAYARI 2 LINE | ATTITUDE SHAYARI IMAGES | ATTITUDE SHAYARI STATUS | CAREFREE ATTITUDE SHAYARI
एटीट्यूड शायरी / ATTITUDE SHAYARI 2 LINE Status in Hindi: घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, और वही ऐटिटूड इस पोस्ट की ढेर सारे ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI , ATTITUDE SHAYARI 2 LINE , HINDI ATTITUDE SHAYARI 2 LINE आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
NEW Attitude Shayari Status 2 LINE in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस 2 लाइन इन हिंदी
मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है।
लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं
जो सभी पे लाइन मारूँगा
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
कैहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!
कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है।
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !
जो इज़्ज़त से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!!
कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।
एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।
माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर
जो मेरे में कोई कमी हो
तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
पैहले दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!
बिगड़ गया तो आफत जैसा
वैसे काफी शरीफ हूँ मै|
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !
कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूँ मैं।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते।
अपनी हर फतह पर इतना गुरूर मत कर,
मिट्टी से पूछ आज सिकंदर कहाँ है।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..
स्कूल में सबसे पीछे था मैं
आज सब मेरे पीछे है.
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !
तरक्की इतनी करो, सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं
मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
बहुत बुरा हु सब कहते है
शायद इसीलिए
सब औकात में रहते है
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है..
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
चेहरे पे एक चेहरा लगाना पड़ता है
मैं ठीक हुं कह के मुस्कुराना पड़ता है
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नही,
मेरी इजाजत से मिलते है !
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही जिद पर जीया करते है।
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
मिल जाए आसानी से उसकी खवाइश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में ही नहीं है|
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!
हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही,
हमारा नाम चलता है…
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।
ज़लज़ले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
जिस नज़र से नज़र अंदाज़ करते हो,
उन्ही नजरों से ढूंढते रह जाओगे।
” घमंड कभी न दिखा किसी को,
जिदंगी में किस्मत सबकी बदलती है,
शीशा तो वही है मगर,
उसमे तस्वीर हर वक्त बदलती है। ”
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे
क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है..!!
आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है।
” शायर ही किताब लिखते है,
हम बादशाह है इतिहास लिखते है। ”
कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए,
ना करे तो दफा कीजिए।
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं कयामत के हर तूफान से बड़ा होता हूँ।
” अकेला हु पर कोई गम नही,
जहा हमारी इज्जत नही वहा हम नही। ”
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
कामयाब होने के लिए
अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।
हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे
रास्ता हो जायेगा।
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
” ज़माना जलता है मुझसे,
लेकिन आज और जलाएंगे,
पहले ही बहुत दुश्मन है,हम थोड़े और बनायेंगे। ”
तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही
लोग जल जायेंगे महफ़िल में ,
चिरागों की तरह |
दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !
FAQ’s
एटीट्यूड शायरी क्या होती है?
एटीट्यूड शायरी एक ऐसी कविता होती है जो आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करती है। इसमें आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषय होते हैं।
एटीट्यूड शायरी का उपयोग क्या होता है?
एटीट्यूड शायरी का उपयोग आमतौर पर आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।
एटीट्यूड शायरी का इतिहास क्या है?
एटीट्यूड शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत अल्ताफ़ हुसैन हाली के द्वारा की गई थी जो एक उर्दू शायर थे। उन्होंने अपनी शायरी में अपने व्यक्तिगत एटीट्यूड को व्यक्त किया था। इसके बाद, एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न भाषाओं में फैलाव पाया।
एटीट्यूड शायरी कैसे विकसित हुई है?
एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न रूपों में विकास किया है। इसमें आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषय होते हैं। इसके साथ ही, एटीट्यूड शायरी ने विभिन्न भाषाओं में फैलाव पाया है।
एटीट्यूड शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?
एटीट्यूड शायरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें आपके व्यक्तिगत या सामाजिक एटीट्यूड को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है। इसके साथ ही, एटीट्यूड शायरी आपके व्यक्तिगत या सामाजिक जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है।
एटीट्यूड शायरी का उपयोग कहां किया जाता है?
एटीट्यूड शायरी का उपयोग आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किया जाता है। इसके अलावा, यह व्यक्तिगत या सामाजिक जीवन में भी उपयोग किया जाता है।
एटीट्यूड का हिंदी में अर्थ क्या है?
एटीट्यूड का हिंदी में अर्थ होता है “रवैया” या फिर “व्यक्ति का आचार, व्यवहार या चाल चलन”। एटीट्यूड शब्द का उपयोग व्यक्तिगत या सामाजिक व्यवहार को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है। एटीट्यूड शब्द का उपयोग आमतौर पर आत्मविश्वास, गर्व, उत्साह, निराशा और अधिक जैसे विषयों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।