DOSTI SHAYARI 2 LINE | DOSTI SHAYARI 2 LINE MESSAGE | DOSTI SHAYARI IMAGES | DOSTI SHAYARI 2 LINE STATUS | DOSTI SHAYARI HINDI | BEAUTIFUL DOSTI SHAYARI
New DOSTI SHAYARI in Hindi Status
दोस्ती शायरी / DOSTI SHAYARI in Hindi – DOSTI SHAYARI IN HINDI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे करीबी दोस्त को भेज कर, अपनी दोस्ती की भावनाओ को शब्दों में बता सकते हैं| सच्ची दोस्ती का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं|
इसी लिए हम यह पोस्ट लाये है जिसमे आपके लिए ढेर सारे DOSTI SHAYARI IN HINDI, DOSTI SHAYARI IN HINDI Messages, DOSTI SHAYARI IN HINDI Images, DOSTI SHAYARI IN HINDI Status आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तो को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
DOSTI SHAYARI in Hindi Status | दोस्ती शायरी इन हिंदी स्टेटस
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।
एक सच्चा दोस्त वह है
जो तब चलता है
जब बाकी दुनिया चली जाती है….
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं!!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर
कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी ! !
कितने कमाल की
होती है ना दोस्ती
वजन होता है…
लेकिन बोझ नहीं होता….
दुनिया झूठी लगती है
बस यारी सच्ची लगती है
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
एक वफादार दोस्त हजारों
रिश्तेदारों से बेहतर है!
दोस्त और शिष्टाचार आपको
वहा ले जाएंगे जहा
धन नही ले जा पाएगा।
आज कल की दोस्ती का सच तो यह है कि
लोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैं कि बस संतुलन बना रहे
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उसमे सारे गुलाब रखते है।
आज़माना अपनी यारी को पतझड़ में
मेरे दोस्त सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है..
दुश्मनी में भी दोस्ती का सिला रहने दिया
उसके सारे खत जलाये बस पता रहने दिया
बेवजह है तभी तो दोस्ती है…
वजह होती तो साजिश होती…!!!
ये दोस्ती का गणित है साहब यहां दो
में से एक गया तो कुछ नहीं बचता..
एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं,
पर रोने नही देते।
वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुस्कुराते? थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है।
दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की।
शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन
जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे
वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे
जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं
और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए दोस्त सवार देते हैं।
रंग तो बहुत है दुनिया मे
पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है
जिसमे न कोई बंधन न कोई
सीमा न ही कोई स्वार्थ है!
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की दवा वही है !
जहां यारी होती है,
वहां फिर कोई पाबन्दी नहीं होती I
उनके कर्जदार और वफादार रहिए
जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं ! क्योंकि
अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…
पर बात दोस्ती निभाने की थी !
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।
अनुभव कहता है –कि,
एक वफादार दोस्त हजार -हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
बरसों बाद
कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि
चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !!
ख़ुदा के वास्ते मौक़ा न दे शिकायत का
कि दोस्ती की तरह दुश्मनी निभाया कर!!
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए!!
एक सच्चा दोस्त ज़िन्दगी की
हर राह को सुहाना सफर बना देती है!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त !!
मजा तो तब हैं जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!
जिनके साथ अपनों को भूल जाते है
वो होती है सच्ची यारी I
एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा
अंडा नॉन-वेज नहीं होता बियर दारु नहीं होती
सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।
चांद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दूसरी सुबह से शाम तक
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से
आखिरी सांस तक।।
बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि
ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है
सच्ची दोस्ती वही है
जो जान से ज्यादा
जुबान की कीमत रखें
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।
जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है
और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ !!
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूँढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढूँढी है
अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो कि वो
आपका दोस्त बन जाए
लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका
न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए !!
दोस्ती और मोहब्बत में फर्क सिर्फ
इतना है बरसों बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजर चुरा लेती और दोस्ती
सीने से लगा लेती है
मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।
दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
दोस्ती चाय और शक्कर के
डिब्बे जैसी होती है
जहां होती है साथ-साथ होती है
FAQ’s
दोस्ती शायरी क्या होती है?
दोस्ती शायरी एक ऐसी कविता होती है जो दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करती है। इसमें आमतौर पर दोस्ती, वफादारी, उम्मीद, खुशी और अधिक जैसे विषय होते हैं।
दोस्ती शायरी का इतिहास क्या है?
दोस्ती शायरी का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग एक दूसरे के साथ दोस्ती का अभिवादन करने के लिए शायरी का उपयोग करते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और आज यह एक लोकप्रिय शैली है।
दोस्ती शायरी का उपयोग क्या होता है?
दोस्ती शायरी का उपयोग आमतौर पर दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी किया जाता है।
दोस्ती शायरी कैसे विकसित हुई है?
दोस्ती शायरी विभिन्न युगों में विकसित हुई है। इसकी शुरुआत अरब देशों से हुई थी जहां लोग एक दूसरे के साथ दोस्ती का अभिवादन करने के लिए शायरी का उपयोग करते थे। इसके बाद यह शायरी भारत में भी फैली और आज यह एक लोकप्रिय शैली है।
दोस्ती शायरी क्यों इतनी लोकप्रिय है?
दोस्ती शायरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि यह दोस्तों के बीच एक अच्छी दोस्ती को व्यक्त करती है। इसके अलावा, यह शायरी लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है और उन्हें एक दूसरे के साथ ज्यादा संवाद करने के लिए प्रेरित करती है।