MATLABI SHAYARI | MATLABI SHAYARI IN HINDI | MATLABI SAD SHAYARI | MATLABI SAD SHAYARI IN HINDI
NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI | मतलबी शायरी इन हिंदी
मतलबीशायरी / MATLABI SHAYARI: हम आज MATLABI SHAYARI की पोस्ट लाये हैं, मतलबी शायरी वह शायरी है जो किसी रिश्ते में धोखा खाने के एहसास को ज़ाहिर करने में मदद करती है | ऐसे दिल टूटने वाले एक्सपीरियंस से जो दूसरों पे विश्वास टूटने और एक दुनिया की असलियत पर प्रकाश डालती है। मतलबी शायरी व्यक्तियों को अपने आंतरिक उथल-पुथल को व्यक्त करने और भाषा की शक्ति में सांत्वना खोजने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। यह पोस्ट उन कठोर दिल मतलबी लोगों के लिए है जो किसी को धोका देना गलत नहीं समझे बल्कि उनके विश्वास का फायदा उठा कर अपनी ज़िन्दगी में आगे भड़ गए।
इस पोस्ट की MATLABI SHAYARI , MATLABI SHAYARI Messages, MATLABI SHAYARI Images, MATLABI SHAYARI Status के माध्यम से आप अपने अंदर के दर्द को महसूस कर पाएंगे और किसी को समझा पाएंगे। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI STATUS | मतलबी शायरी इन हिंदी स्टेटस
नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानों से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से ..!
मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है ,
अच्छे वक्त में खूबियाँ ,
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है |
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है ,
कौन है यहां जो मतलबी नही है ।
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें ,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी ।
दुनिया की भीड़ में एक तन्हा सी रूह हूँ ,
चेहरे कई है मेरे जनाब
तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ ..!!
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे ,
जब तक हम उनके काम आते थे ।
लोग भी बड़े मतलबी होते है ,
जब हो जरूरतें तो पास आते है ,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर ,
आपको छोड़ जाते हैं ।
खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ थे बस मतलब के लिए ।।
दुनिया मे सबको दरारो मे से
झाक ने की आदत है ,
दरवाजे खुले रख दो ,
कोई आस पास भी नही दिखेगा |
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझ से ,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ
तो कोई रिश्ता निकाल लेना ..!!
खर्च कर दिया खुद को ,
कुछ मतलबी लोगों पर ,
जो हमेशा मेरे साथ थे ,
सिर्फ मतलब के लिए ।
वक़्त , मौसम और लोग
सबकी एक सी फितरत होती है
कौन , कब कहाँ बदल जाये
पता ही नहीं चलता .
जिन लोगों के प्यार में मतलब भरा होता है ….
उनकी मुलाकातों में मकसद भरा होता है ….
दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से ..!
मतलबी लोग दोस्तों की तरह नज़र आते हैं ,
जैसे भेड़िये कुत्तों की तरह |
पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है !!
मतलबी दुनिया में लोग
अफ़सोस से कहते है कि ,
कोई किसी का नहीं …
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि
हम किसके हुए …!!!
अपने मतलब के लिए लोग
भूखे इंसान को रोटी खिला देते हैं ..
फोटो निकालकर अपनी महानता की
फिर मतलबी दुनिया को दिखा देते हैं ..
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से !!
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं !!
हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं ..
मतलबी हैं यहां का हर शख्स
पैसों से यहां का काम चल रहा है ..
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है ,
मतलब से भरे है यहां कुछ लोग
अपना दर्द उन लोगो के सामने
छुपाना ही पड़ता है ।।
जैसी तुम हो
वैसी ही दुनिया है ,
मतलबी तुम हो
मतलबी दुनिया है !
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है ,
मतलबी लोगों की तरहा शायद ,
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है ।
इस झूठी और मतलबी दुनियां
में मन नहीं लगता !!
ए खुदा मुझे अपनी बाहों का दीदार करा दे |
मतलबी दुनिया के लिए कोई ,
रिश्ता मायने नहीं रखता ।
पीड़ा तो तब हुई , जब लोग अपने दिलो में
गिले शिकवे रखकर
माफ़ी मांग चले गये ,
सिर्फ अपने मतलब के लिए |
ये दिन है के यारो का भी भरोसा नही
वो दिन थे के जब दुश्मन से भी नफरत ना थी !
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है ,
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है ..!!
वक्त कहाँ है किसी के पास ,
जब तक कोई मतलब न हो खास |
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
कुछ लोग दिलों से मतलब
और जुबान से प्यार करते है ,
आज कल मतलबी लोग
यही कारोबार करते है ।।
मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी ..!
प्यार हो या परिंदा ,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो ,
अगर लौट आया तो तुम्हारा ,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी ..
ऐ दोस्त , नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते है ,
ये मतलबी दुनिया तो सिर्फ उंगलियां उठाती है |
इस मतलबी दुनिया में ,
कौन हमारा अपना है ,
सब मतलब से मतलब रखते है ,
हमदर्दी तो बस एक सपना है |
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है ।
हर बार वक्त ही ख़राब हो ये जरुरी नहीं होता ,
कभी कभी अपने दोस्त भी धोखा दे जाते है !
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला ।।
स्वयं की कमियों को बताता कोई नहीं
अपने मतलब के बगैर हाथ मिलाता कोई नहीं
प्यार से बात सभी करते हैं आपसे
मगर किसी का साथ निभाता कोई नहीं |
तुम जाते जाते इस प्यार को भी
मतलबी बना गये ,
और हम मरते मरते भी इस
मतलबी को प्यार कर गये ..!!
मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन ,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल ।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें ,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें ।
इस मतलबी दुनिया में हर कोई
बदल जाता है जब उनको कोई
आपसे बेहतर मिल जाता है।
यूँ बात -बात पर जान हाज़िर मत कीजिये जनाब ,
लोग मतलबी होते है कहीं माँग न ले..!!
जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है
तो उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है।
सब मतलब की यारी है ,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है ।
इस दौर ए जमाने ने मौज और
मतलब को दे दिया प्यार का नाम ,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे
सच्चे प्यार कि दास्तान ।
मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहुं !!
मैं खुद खुदा को मुसीबत मे याद करता हूँ !!
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूंगे भी बोल पङते हैं |
सम्भल के चलना दोस्त
इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर ,
बर्बाद करने के लिये
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग ।
FAQ’s
SHY का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
श्याम (shyaam) – एक शर्मीला व्यक्ति जो ध्यान से बचता है और साहसी नहीं है।
MUSE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
मूस (मू-स) – गहराई से सोचने और चिंतन करने वाला व्यक्ति।
SO SAD का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
तो साद (तो साद) – बहुत दुखद, बहुत दुखद।
RONAK का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
राग (रोनक) – एक तेज़, शोरगुल वाला और मौज-मस्ती करने वाला व्यक्ति।
SAIKO का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
साइको (साई-को) – आश्चर्य व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त एक मुहावरेदार अभिव्यक्ति।
SITAM का हिन्दी में क्या अर्थ होता है?
सीतम (सितम) – एक व्यक्ति जो शांत, शांत और अच्छा व्यवहार करने वाला हो।
Positive Attitude का हिंदी में क्या अर्थ है?
जीवन और कार्य के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण।
VAKTA का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
वक्ता (वक्ता) – वह व्यक्ति जो सच बोलता हो और ईमानदार हो।
OYE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
औ (ओए) – आश्चर्य या प्रशंसा व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मुहावरेदार अभिव्यक्ति।
VIBE का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
किसी व्यक्ति की मनोदशा या भावना।
SED का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
सेद (सेड) – एक व्यक्ति जो शांत और अच्छा व्यवहार करने वाला है।
FARISHTA का हिंदी में क्या अर्थ है?
फ़रिश्ता (फ़रिश्ता) – एक व्यक्ति जो भाग्यशाली और सफल है।
हिन्दी में “SACK” का क्या अर्थ होता है?
साक (बोरी) – सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बैग या कंटेनर।
SHARIYA का हिंदी में क्या अर्थ है?
शरिया (शरिया) – एक व्यक्ति जो धार्मिक या आध्यात्मिक कर्तव्यों को निभाने में कुशल है।