BEST 100+ SAD SHAYARI / SAD SHAYARI IN HINDI | 100+ भावनात्मक सैड शायरी / सैड शायरी इन हिंदी

SAD SHAYARI / सैड शायरी : गहरी भावनाओं को व्यक्त करने वाली दुखद शायरी की दुनिया का अन्वेषण करें। दुखद शायरी का इतिहास और महत्व जानें, और कवित्मय अभिव्यक्ति की भावनात्मक दुनिया में खो जाएँ।""Explore the world of Sad Shayari with profound and emotional verses that express the depths of human emotions. Discover the history and significance of Sad Shayari, and immerse yourself in the evocative world of poetic expressions."
Share your love
5 1 vote
Article Rating

Loading

SAD SHAYARI52

शाम भी थी धुआँ धुआँ 
हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं

फ़िराक़ गोरखपुरी
SAD SHAYARI61
SAD SHAYARI

इतनी कोशिशें ना कर तू  मेरे दर्द को समझने की, 
तू पहले इश्क़ कर फिर चोट खा, 
फिर लिख दवा मेरे दर्द की

SAD SHAYARI70
SAD SHAYARI

बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा,
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।

SAD SHAYARI79
SAD SHAYARI

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है

SAD SHAYARI88

मेरी तलाश का है जुर्म
या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब आया
वही बेवफा निकला।

SAD SHAYARI97

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

SAD SHAYARI96

कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना 
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके।

SAD SHAYARI87

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह…

SAD SHAYARI78

कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।

SAD SHAYARI69

हमने सब कुछ पा लिया तुम से इश्क करके , 
बस कुछ रह गया तो वो तुम ही थे

SAD SHAYARI60
SAD SHAYARI

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह…

SAD SHAYARI51

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया 

SAD SHAYARI42

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।

SAD SHAYARI33

वो मुझसे दूर रहकर खुश है, 
और मै उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ।

SAD SHAYARI24
SAD SHAYARI

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली

SAD SHAYARI15

मुश्किले अपने बेगानों का फर्क बता देती हैं
दिल में क्या लब पर क्या हर राज बता देती है..!!

SAD SHAYARI6

मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में

SAD SHAYARI5

भगवान’  ने जब ‘प्यार’  बनाया होगा…
तो खुद  ‘आज़माया’ होगा…
हमारी तो ‘औकात’ ही क्या है? 
इस ‘प्यार’ ने ‘भगवान’ को भी ‘रुलाया’  होगा!

SAD SHAYARI14

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह…

SAD SHAYARI23

किसी को चाहकर छोड़ देना
बहुत आसान है
किसी को छोड़कर भी चाहो तो
पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते हैं !

SAD SHAYARI32

उसके साथ का सफर तो ख़तम हो गया,
बस जिंदगी ख़तम होना बाकी है |

SAD SHAYARI41

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

SAD SHAYARI50

सबकुछ करो बुरा भला कहलो
थप्पड़ मारलो, मगर याद रखो
दोराहे पर लाकर किसी का साथ मत
छोड़ो इंसान जीते जी मर जाता है

SAD SHAYARI59

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया 

SAD SHAYARI68

कोशिश तो बहुत की पलकों ने रोकने की , 
मगर इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए |

SAD SHAYARI77

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…  
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

SAD SHAYARI86

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरस जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग ,
जो तुझे रोज देखते हैं |

SAD SHAYARI95

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया

साहिर लुधियानवी
SAD SHAYARI94

नमक की तरह हो गई है जिंदगी, 
लोग स्वादनुसार इस्तेमाल कर लेते है।

SAD SHAYARI85

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

SAD SHAYARI76

बरबाद करना था तो किसी और
तरीके से करते
जिन्दगी बनकर जिन्दगी से जिन्दगी
ही छीन ली तुमने !

SAD SHAYARI67

मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा है
उसे पाने के लिए !!

SAD SHAYARI58

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !

SAD SHAYARI49

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

SAD SHAYARI40

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

SAD SHAYARI31

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते ,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ |

SAD SHAYARI22

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

SAD SHAYARI13

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

SAD SHAYARI4

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

SAD SHAYARI3

हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर,
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर।

SAD SHAYARI12

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!

SAD SHAYARI30

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ |

SAD SHAYARI39

उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है 

SAD SHAYARI48

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

SAD SHAYARI57

परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है,
अपना कहकर पराया कर जाते है,
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,
“मुझे मत छोड़ना” कहकर खुद छोड़ जाते !

SAD SHAYARI66

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

SAD SHAYARI75

ये कैसी मोहब्बत है तेरी न हम समझ पाए, 
महफ़िल में मिले तो अंजान कह दिया
तन्हा जो मिले तो जान कह दिया

SAD SHAYARI84

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है

SAD SHAYARI93

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।

5 1 vote
Article Rating
See also  100+ BEST MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE in Hindi | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
Share your love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x